सैम कोंस्टस ने विराट कोहली को लेकर MCG में भारतीय फैंस को चिढ़ाया, वीडियो वायरल
India vs Australia: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मेलबर्न टेस्ट में माहौल बिल्कुल खराब हो चुका है. खिलाड़ी एक दूसरे पर कीचड़ उछालने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के युवा सैम कोस्टस ने विराट कोहली की नकल कर भारतीय फैंस को चिढ़ाने का प्रयास किया है.
India vs Australia: सैम कोंस्टस और विराट कोहली के बीच कंधा टकराने की घटना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के सबसे विवादास्पद क्षणों में से एक रही है. इस घटना ने इस मुकाबले को काफी टेंशन वाला बना दिया है. विराट कोहली पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया. सैम कोंस्टस ने इस घटना का इस्तेमाल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में मौजूद भारतीय प्रशंसकों का मजाक उड़ाने के लिए किया. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग करते समय कोंस्टस भारतीय प्रशंसकों के पास गए और उनके सामने कंधा टकराने की हरकत की नकल की.
कोंस्टस ने की शर्मनाक हरकत
सैम कोंस्टस की इस हरकत ने भीड़ को उकसा दिया और वे तेजी से भारतीय टीम की हूटिंग करने लगे. अपने पहले ही मैच में 19 वर्षीय कोंस्टस ने 65 गेंदों पर 60 रन बनाकर सनसनीखेज पारी खेली. हालांकि अपनी पारी से ज्यादा कोंस्टस विराट कोहली के साथ हुई झड़प के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि अब इस मामले को तुल देने का कोई मतलब नहीं है. मेलबर्न में खेल भावना तार-तार हो रही है.
यह भी पढ़ें…
विराट कोहली के जबरा फैन हैं सैम कोंस्टस, मैदान पर हुई झड़प पर तोड़ी चुप्पी, वीडियो
कोहली के समर्थन में उतरे गावस्कर
इस घटना पर भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ियों, विशेषज्ञों और मीडियाकर्मियों के बीच राय भी बंटी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग जैसे कई लोगों ने मांग की कि कोहली को कड़ी सजा मिलनी चाहिए थी. जबकि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि क्या किसी को जेब काटने के लिए फांसी की सजा दे दी जानी चाहिए. उन्होने कोहली की आलोचना के लिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को कड़ी फटकार लगाई.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी दिखाया छिछोरापन
मैदान पर घटी इस घटना ने तब और नया रूप ले लिया जब ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ ने विराट कोहली को एक जोकर के रूप में चित्रित किया. इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और गावस्कर ने कड़ी नाराजगी जताई और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और मीडिया को “दोगला” कहा. पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र, मीडिया और यहां तक कि कुछ पूर्व क्रिकेटर भी दोहरे चरित्र की परिभाषा हैं. पहले तो वे विराट कोहली को ‘किंग’ कहते हैं, लेकिन जैसे ही वह आक्रामकता दिखाते हैं, उन्हें इस तरह से लेबल कर दिया जाता है.”