‘स्कॉट बोलैंड अगर किसी भी युग में पैदा होते तो हर एक टेस्ट खेल रहे होते’, जस्टिन लैंगर ने कही बड़ी बात

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कार ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में स्कॉट बोलैंड कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक दोनों पारियों में 8 भारतीय बल्लेबाजों का आउट कर दिया है. उनकी काफी तारीफ हो रही है.

By AmleshNandan Sinha | January 5, 2025 12:00 AM

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने बोलैंड की गेंदबाजी को उत्कृष्ट करार देते हुए कहा कि अगर वह किसी और युग में पैदा होते तो हर एक टेस्ट खेलते. बोलैंड ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट मैच में काफी परेशान किया है. पहली पारी में उन्होंने चार विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में भी वह 4 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का विकेट लिया. विराट को उन्होंने दोनों पारियों में आउट किया.

स्टार्क और कमिंस की वजह से बोलैंड को नहीं मिला मौका

भारत ने खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर 145 रन की बढ़त ले ली, लेकिन अपने 6 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. स्टंप के बाद लैंगर ने कहा, ‘वह (स्कॉट बोलैंड) शानदार है, मैं उससे प्यार करता हूं. वह मैदान पर बहुत ही स्वार्थी है, लेकिन वह सबसे विनम्र लोगों में से एक है जिनसे आप कभी मिलेंगे. जरा सोचिए अगर वह किसी भी युग में पैदा हुए होते तो? वह हर एक टेस्ट खेल रहे होते. हेजलवुड, स्टार्क और कमिंस की वजह से यह वास्तव में कठिन रहा है. लेकिन जब भी उन्हें अवसर मिलता है, वह खड़े होते हैं. उनकी गेंदबाजी हमेशा की तरह शानदार थी और मैं उनका सामना नहीं करना चाहता, यह पक्का है.’

यह भी पढ़ें…

‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की पैंट उतार दी’, विश्व कप विजेता ने मजाकिया अंदाज में की ऋषभ पंत की तारीफ

कौन हैं ट्राइबल्स के ‘रोल मॉडल’ स्कॉट बोलैंड, गिलेस्पी के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे मूलवासी पुरुष क्रिकेटर

बोलैंड ने पूरी सीरीज में की है कमाल की गेंदबाजी

भारत के खिलाफ चल रही सीरीज के तीन मैचों में बोलैंड ने 14.42 की औसत से 19 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/31 और दो बार 4 विकेट लेना रहा है. वह सीरीज़ में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, उन्होंने विराट कोहली को चार बार आउट किया है. बोलैंड का घरेलू रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने सिर्फ नौ टेस्ट मैचों में 13.10 की औसत से 47 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/7 रहा है. कुल मिलाकर 12 टेस्ट मैचों में बोलैंड ने 19.84 की औसत से 46 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/7 रहा है.

भारत ने ली है 145 रनों की बढ़त

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की शुरुआत एक बार फिर निराशाजनक रही और मेहमान टीम 72.2 ओवर में 185/10 के आंकड़े तक ही पहुंच पाई. बाद में गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को 181 के स्कोर पर समेट दिया. भारत ने पहली पारी में 4 रनों की बढ़त ले ली और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के पास 145 रनों की बढ़त थी. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं.

Next Article

Exit mobile version