India vs Australia दूसरे T20 मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मैच रविवार, 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. दूसरे T20 मैच से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.

By Vaibhaw Vikram | November 26, 2023 8:28 AM
an image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मैच रविवार, 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे खेला जाएगा. दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए शाम 6:30 बजे मैदान में आएंगे. T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे T20 मैच से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 मैच: हेड टू हेड रिकॉर्ड

T20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. इन दोनों टीमों के बीच T20 फॉर्मेट में कुल 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से भारत ने कुल 16 मुकाबले जीते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैचों में बाजी मारी है. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकाला है. अगर भारतीय टीम के घरेलू मैदान पर आंकड़ों की बात करें तो उसने कंगारुओं के विरुद्ध बढ़त बना रखी है. भारत ने अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 11 मैच खेले और 7 में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया को 4 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज अपना 12वां T20 मुकाबला खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम में उतरेगी.

IND VS AUS: मौसम पूर्वानुमान

AccuWeather के अनुसार, 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से तिरुवनंतपुरम में हल्की बारिश हुई है, लेकिन मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.ऐसे में उम्मीद है कि क्रिकेट प्रेमियों को मैच बिना रुकावट के देखने का मौका मिलेगा.

IND VS AUS: पिच रिपोर्ट

ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर अधिक स्कोर नहीं बनते हैं. यहां खेले गए चार अंतरराष्ट्रीय मैच कम स्कोर वाले ही रहे हैं. आयोजन स्थल पर आयोजित तीन टी20 में, औसत स्कोर 114 है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को लक्ष्य निर्धारित करने वाली टीमों पर 2-1 की बढ़त हासिल है. इस स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करना पसंदीदा विकल्प होना चाहिए, दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम 67 प्रतिशत मैच जीतती है.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • ऋतुराज गायकवाड़

  • यशस्वी जायसवाल

  • ईशान किशन (विकेटकीपर)

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

  • तिलक वर्मा

  • रिंकू सिंह

  • अक्षर पटेल

  • रवि बिश्नोई

  • अर्शदीप सिंह

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • मैथ्यू शॉर्ट

  • स्टीवन स्मिथ

  • जोश इंग्लिस

  • एरॉन हार्डी

  • मार्कस स्टोइनिस

  • टिम डेविड

  • मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान)

  • सीन एबॉट

  • नाथन एलिस

  • जेसन बेहरेनडॉर्फ

  • एडम जाम्पा

Exit mobile version