17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे T20 मैच से पहले जानें तिरुवनंतपुरम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मैच रविवार, 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी फैंस ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान क्या बारिश होगी और पहले मुकाबले की तरह क्या यहां भी अधिक रन बनेंगे. तो चलिए जानते हैं तिरुवनंतपुरम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मैच रविवार, 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे खेला जाएगा. दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए शाम 6:30 बजे मैदान में आएंगे. मेन इन ब्लू का लक्ष्य पांच मैचों की श्रृंखला में अपनी बढ़त बनाए रखने की होगी. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया था. वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ बराबरी करना चाहेगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं तिरुवनंतपुरम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IND VS AUS: मौसम पूर्वानुमान

AccuWeather के अनुसार, 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से तिरुवनंतपुरम में हल्की बारिश हुई है, लेकिन मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.ऐसे में उम्मीद है कि क्रिकेट प्रेमियों को मैच बिना रुकावट के देखने का मौका मिलेगा.

IND VS AUS: पिच रिपोर्ट

ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर अधिक स्कोर नहीं बनते हैं. यहां खेले गए चार अंतरराष्ट्रीय मैच कम स्कोर वाले ही रहे हैं. आयोजन स्थल पर आयोजित तीन टी20 में, औसत स्कोर 114 है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को लक्ष्य निर्धारित करने वाली टीमों पर 2-1 की बढ़त हासिल है. इस स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करना पसंदीदा विकल्प होना चाहिए, दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम 67 प्रतिशत मैच जीतती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें