IND vs AUS, Video: स्टीव स्मिथ ने पकड़ा ‘Catch of the Year’, सुपरमैन बन हार्दिक पांड्या का लिया हैरतअंगेज कैच

Steve Smith take Hardik Pandya Stunning Catch Video Viral: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सुपरमैन बन हार्दिक पांड्या का अविश्वसनीय कैच पकड़ा है.

By Saurav kumar | March 19, 2023 2:42 PM

IND vs AUS, Steve Smith take Hardik Pandya Stunning Catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम अभी मुश्किल में नजर आ रही है. दरअसल, टीम इंडिया के 5 विकेट 50 रन के अंदर गिर चुके हैं. वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने हार्दिक पांड्या का शानदार कैच पकड़ा. स्मिथ का यह कैच इतना शानदार था कि वह हवा में पूरी तरह से उड़ते नजर आएं. स्मिथ के कैच पर हार्दिक पांड्या को भी विश्वास नहीं हुआ. वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  


भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त

विशाखापट्टनम के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से नाकाम नजर आया. खास तौर पर स्टार ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजों को नेस्ता नाबूत कर दिया. स्टार्क ने पहले ही ओवर में शुभमन गिल को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को 13 रन पर, सूर्य कुमार यादव को 0 और केएल राहुल को 9 पर आउट किया. वहीं इस मैच में संभलकर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली 31 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर आउट हुए.

दूसरे वनडे के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

टीम इंडिया प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा.

Next Article

Exit mobile version