IND Vs AUS T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराया

India Vs Australia T20 Highlights: आज मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाये. हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेलते हुए 30 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ा है. सूर्यकुमार यादव ने 46 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को एक अभ्यास के तौर पर लेगा और अपनी दम दिखाने का प्रयास करेगा.

By AmleshNandan Sinha | September 20, 2022 10:52 PM
an image

मुख्य बातें

India Vs Australia T20 Highlights: आज मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाये. हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेलते हुए 30 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ा है. सूर्यकुमार यादव ने 46 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को एक अभ्यास के तौर पर लेगा और अपनी दम दिखाने का प्रयास करेगा.

लाइव अपडेट

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आज पहले टी20 मुकाबले में मोहाली में चार विकेट से हरा दिया है. हार्दिक पांड्या की 71 रनों की नाबाद पारी बेकार हो गयी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल देखाया और शुरू के ओवरों में काफी तेजी से रन बनाये. कोई भी भारतीय गेंदबाज अपना दम नहीं दिखा पाया. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 3 ओवर में चाहिए 40 रन

ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतने के लिए तीन ओवर में 40 रनों की जरूरत है. मैथ्यू वेड और टिम डेविड क्रीज पर मौजूद हैं. पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आउट हो चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका, इंग्लिस 17 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को 15वें ओवर की पहली गेंद पर 5वां झटका लगा. जोस इंग्लिस 10 गेंदों में तीन चौके की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लिस को अक्षर पटेल ने अपना तीसरा शिकार बनाया.

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, मैक्सवेल 1 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. उमेश यादव ने मैक्सवेल को अपना दूसरा शिकार बनाया. यादव ने मैक्सवेल को 1 के स्कोर पर विकेट कीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया.

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, स्मिथ 35 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को 12वें ओवर की तीसरा गेंद पर तीसरा झटका लगा. स्टीव स्मिथ 24 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ को उमेश यादव ने अपना शिकार बनाया.

अक्षर ने दिलायी भारत को दूसरी सफलता, कैमरून ग्रीन 61 पर आउट

अक्षर पटेल ने भारत को दूसरी सफलता दिलाया. कैमरून ग्रीन को उन्होंने 61 के स्कोर पर विरोट कोहली के हाथों कैच कराया. ग्रीन ने 30 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाया.

9 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99 रन

एक विकेट गिरने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं. 9 विकेट खोकर मेहमान टीम ने एरोन फिंच का विकेट खोकर 99 रन बना लिया है. इस दौरान भारतीय फिल्डरों ने दो-दो कैच ड्रॉप किये. कैमरून ग्रीन 54 और स्टीवन स्मिथ 21 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, एरोन फिंच को अक्षर ने किया आउट

ऑस्ट्रेलिया को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. अक्षर पटेल ने एरोन फिंच को अपना शिकार बनाया. फिंच ने 13 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाया.

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू, एरोन फिंच और कैमरन ग्रीन क्रीज पर

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर एरोन फिंच और कैमरन ग्रीन क्रीज पर आये हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 209 रनों की लक्ष्य

भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद केएल राहुल (55 रन) और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (नाबाद 71 रन) के अर्धशतकों की बदौलत मंगलवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. पंड्या ने अपनी नाबाद पारी में 30 गेंद का सामना करते हुए सात चौके ओर पांच छक्के जड़े जबकि राहुल ने 35 गेंद में चार चौके और तीन छक्के लगाये. इन दोनों के अलावा सूर्यकुमार यादव ने ने 25 गेंद में दो चौके और चार छक्के से 46 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिये नाथन एलिस ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो विकेट हासिल किये. कैमरन ग्रीन को एक विकेट मिला.

हार्दिक पांड्या ने जड़ा अर्धशतक

हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 25 गेंद पर 51 रन बनाकर अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया. पांड्या ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये हैं.

दिनेश कार्तिक आउट, टीम इंडिया को छठा झटका

दिनेश कार्तिक पांच गेंद पर छह रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने हर्षल पटेल क्रीज पर आये हैं.

अक्षर पटेल आउट, भारत को पांचवां झटका

तेज गति से रन बनाने के लिए अक्षर पटेल को सूर्यकुमार यादव के बाद क्रीज पर भेजा गया था, लेकिन वह 6 रन बनाकर आउट हो गये. टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक क्रीज पर आये हैं.

सूर्यकुमार यादव आउट, भारत को चौथा झटका

सूर्यकुमार यादव अर्धशतक से चूक गये और 46 रन बनाकर आउट हो गये. टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल क्रीज पर आये हैं. दूसरी छोर पर हार्दिक पांड्या हैं. सूर्यकुमार ने 25 गेंद का सामना किया और दो चौके और चार छक्के लगाये. मैथ्यू वेड की गेंद पर कैमरन ग्रीन ने उनका कैच पकड़ा.

भारत को तीसरा झटका, केएल राहुल आउट

केएल राहुल अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गये हैं. भारत को 12वें ओवर में तीसरा झटका लगा है. केएल राहुल ने 35 गेंद पर 55 रन बनाये. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाये. राहुल की जगह बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या क्रीज पर आये हैं.

केएल राहुल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 32 गेंद पर 50 रन पूरे किये. अपनी पारी में राहुल ने तीन चौके और तीन छक्के लगाये.

सूर्यकुमार और केएल राहुल के बीच 51 रन की साझेदारी

सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के बीच 33 गेंद पर 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं. केएल राहुल जहां अर्धशतक के करीब हैं, वहीं, सूर्यकुमार 16 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को दो झटके लगे हैं.

पावर प्ले में भारत ने बनाये 46 रन

पावर प्ले की समाप्ति पर भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिये हैं. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट हो गये हैं. केएल राहुल 14 गेंद पर 22 रन और सूर्यकुमार यादव छह गेंद पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

विराट कोहली आउट, टीम इंडिया को दूसरा झटका

विराट कोहली आउट हो गये हैं. कोहली केवल दो रन बनाकर आउट हो गये. नाथन एलिस की गेंद पर कैमरन ग्रीन ने उनका कैच लपका है. कोहली की जगह बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आये हैं.

टीम इंडिया को पहला झटका, कप्तान रोहित शर्मा आउट

भारत को पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा नौ गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गये हैं. रोहित की जगह बल्लेबाजी करने विराट कोहली क्रीज पर आये हैं.

भारत की बल्लेबाजी शुरू 

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने क्रीज पर आये हैं.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहाली में बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगी. मोहाली की पिच वैसे भी हाई स्कोरिंग पिच है. यहां कई बड़े स्कोर बने हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैचआज

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में है. आज मोहाली में पहला टी20 इंटरनेशनल खेला जा रहा है. भारत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले इसे एक अभ्यास के तौर पर लेगा और अपनी दम दिखाने का प्रयास करेगा. रोहित शर्मा की टीम काफी मजबूत दिख रही है और हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. विराट कोहली अपने फॉर्म में लौट आये हैं और इसी महीने अपने करियर का 71वां इंटरनेशनल शतक भी जड़ दिया है. उनके बल्ले से दो साल से ज्यादा समय के बाद शतक निकला है.

Exit mobile version