IND Vs AUS T20 Highlights: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हाराकर सीरीज में की बराबरी
India Vs Australia T20 Highlights: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया. बारिश के कारण मैच निर्धारित शाम सात बजे की जगह रात 9:30 बजे शुरू हुआ. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने आठ ओवर के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 90 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारत ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर छह विकेट से यह मुकाबला जीत लिया. रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद पर 46 रन बनाये. आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया.
मुख्य बातें
India Vs Australia T20 Highlights: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया. बारिश के कारण मैच निर्धारित शाम सात बजे की जगह रात 9:30 बजे शुरू हुआ. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने आठ ओवर के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 90 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारत ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर छह विकेट से यह मुकाबला जीत लिया. रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद पर 46 रन बनाये. आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया.
लाइव अपडेट
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार 20 गेंद पर 43 रनों की नाबाद पारी के दम पर भारत ने आठ-आठ ओवरों के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज बराबर कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 90 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद से अपने आक्रामक तेवर दिखाये और आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने एक छक्का और एक चौका जड़कर भारत को मैच जीता दिया.
भारत को लगा चौथा झटका, हार्दिक पांड्या आउट
हार्दिक पांड्या नौ गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है.
भारत को लगातार दो झटके
टीम इंडिया को लगातार दो झटके लगे हैं. विराट कोहली के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव भी बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हो गये. सूर्यकुमार की जगह हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये हैं.
केएल राहुल आउट, भारत को पहला झटका
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आउट हो गये हैं. उन्होंने 6 गेंद पर 10 रन बनाये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने विराट कोहली क्रीज पर आये हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. जीत के लिए आठ ओवरों में 91 रनों की जरूरत है. गेंदबाजी की शुरुआत जोस हेजलवुड कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 91 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 91 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया को 8 ओवरों में 91 रन बनाने होंगे. मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये. उन्होंने केवल 20 गेंद पर 43 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली.
एरोन फिंच को बुमराह ने किया बोल्ड, ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया है. उन्होंने एक शानदार यॉर्कर पर कप्तान एरोन फिंच को बोल्ड कर दिया. फिंच अच्छी लय में दिख रहे थे और उन्होंने 15 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, टिम डेविड बोल्ड
अक्षर पटेल के खाते में दूसरा विकेट आया है. मैक्सवेल की जगह बल्लेबाजी करने आये टिम डेविड को उन्होंने दो रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है.
अक्षर पटेल के ओवर में दूसरी सफलता, ग्लेन मैक्सवेल आउट
ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. हर्षल पटेल ने उनको बोल्ड कर दिया है. हर्षल के ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो झटके लगे हैं.
कैमरन ग्रीन आउट, ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका
पारी के दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है. विराट कोहली के थ्रो पर कैमरन ग्रीन रन आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आये हैं.
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान एरोन फिंच और कैमरन ग्रीन क्रीज पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर आये हैं. भारत की ओर से पारी की शुरुआत हार्दिक पांड्या ने की.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
बारिश के कारण आठ-आठ ओवर के मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गयी है. ऋषभ पंत को भी मौका दिया गया है.
रात 9:30 बजे शुरू होगा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रात 9:30 बजे से शुरू होगा. टॉस 9:15 बजे होगा. अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद यह निर्णय लिया है. एक पारी में केवल आठ ओवर ही फेंके जायेंगे. दो ओवर का पावर प्ले होगा.
रात 8:45 के बाद अंपायर फिर करेंगे निरीक्षण
आउटफिल्ड इस समय भी गीला है. अंपायर ने दोनों टीमों के कप्तान से बात की है. अंपायर ने कहा कि ग्राउंड अभी भी गीला है. यह खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है और हम अभी भी इसके सूखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. ग्राउंडस्टाफ अपना काम करने की कोशिश कर रहे हैं. देखते हैं आगे क्या होता है. रनअप चिंता का विषय है. खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकता है. अंपायर फिर 8:45 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद फैसला होगा.
अब रात 8 बजे होगा ग्राउंड का निरीक्षण
गीली आउटफिल्ड के कारण टॉस में और अधिक विलंब हो रहा है. अंपायरों ने शाम सात बजे पिच और ग्राउंड का निरीक्षण किया, लेकिन गीली आउटफिल्ड के कारण टॉस नहीं हो सका. ग्राउंड्मैन मैदान को सुखाने का प्रयास कर रहे हैं. अब रात आठ बजे अंपायर दुबारा मैदान का निरीक्षण करेंगे, उसके बाद फैसला होगा.
बारिश की वजह से टॉस में देरी
बारिश की वजह से टॉस में देर हो रही है. अंपायर शाम सात बजे ग्राउंड का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद निर्णय किया जायेगा.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
एरोन फिंच, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल/दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 आज
India Vs Australia T20 Live Score Update: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर आज जीत पर होगी, जिससे भारत इस सीरीज में बराबरी कर सके. 20 सितंबर को मोहाली में खेले गये पहले मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. उस समय टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर किया था. लेकिन खराब क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी के कारण आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.