भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेटर रिंकू सिंह को भारतीय टीम में जगह दी गई है. आईपीएल में कोलकाता की तरफ से खेलने वाले रिंकू अब भारत के तरफ से टी20 मैच खेलते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम से पहले रिंकू, हांगझोऊ में खेले गए एशियन गेम्स में भारत के तरफ से खेलते हुए नजर आए थे. बात दें भारतीय टीम में रिंकू सिंह का ये डेब्यू मैच होगा. रिंकू अलीगढ़ के रहने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पांच मैचों की टी20 मैच सीरीज 23 नवंबर को विशाखापट्टनम, 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम, 28 नवंबर को गुवाहाटी, 1 दिसंबर को रायपुर और 3 दिसंबर को बेंगलुरु में टी-20 मैच खेले जाएंगे. सोमवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें रिंकू सिंह भी शामिल हैं. बात दें, रिंकू के पिता खानचंद गैस सिलिंडर बांटने का काम करते हैं.
चीन के हांगझोउ में आयोजित किये गए एशियाई खेलों में क्रिकेट को भी इस साल से शामिल किया गया था. भारतीय टीम एशियाई खेलों में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने उतरी थी. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रिंकू ने नाबाद 15 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली थी. जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल है. वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने मैच को जीता कर भारत को फाइनल में प्रवेश करवाया. रिंकू सेमीफाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे. वहीं फाइनल मुकाबले में बारिश के कारण दूसरी पारी नहीं खेली गई और भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया गया था.
Also Read: विश्व कप फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया को लेकर अफरीदी की टिप्पणी हुई वायरल, कहा: ‘अति आत्मविश्वास आपको…’
क्रिकेटर रिंकू सिंह का जलवा आईपीएल में सभी कोई ने देख रखा है. रिंकू ने पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स को जीत दिलाई थी. रिंकू ने इस साल खेले गए आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. लगभग सभी मुकाबलों में रिंकू ने अर्धशतक जड़ा है. रिंकू एक पावर हिटर बल्लेबाज हैं और क्रीच पर आने के बाद वह रन बनाने में समय नहीं लेते हैं. हमने काफी मुकाबलों में उन्हें गेंदबाजों के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए देखा है. उनके फैंस का कहना है कि रिंकू टी20 मुकाबले में भी विस्फोटक पारी खेलते नजर आएंगे.
-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
-
ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान)
-
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
-
ईशान किशन
-
यशस्वी जयसवाल
-
तिलक वर्मा
-
रिंकू सिंह
-
वाशिंगटन सुंदर
-
अक्षर पटेल
-
शिवम दुबे
-
रवि बिश्नोई
-
अर्शदीप सिंह
-
प्रसिद्ध कृष्णा
-
आवेश खान
-
मुकेश कुमार
भारत को हराकर विश्व एकदिवसीय चैंपियन बने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला के लिए सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ मेजबान टीम के उप कप्तान होंगे. भारत ने विश्व कप टीम में शामिल सिर्फ तीन खिलाड़ियों को टी20 शृंखला के लिए चुना है जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन और सूर्यकुमार शामिल हैं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में आखिरी दो टी20I के लिए उप-कप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि नियमित मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिया जाएगा. इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 के समापन के साथ तकनीकी रूप से उनका कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है. भारत की हार के बाद जब राहुल द्रविड़ से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा, उनके पास अभी समय नहीं हैं, क्योंकि वो अभी खेलकर आए हैं. मैं अभी विश्व कप पर पूरी तरह से अपना ध्यान केंद्रीत रखा था.