Loading election data...

पीएम मोदी का कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया धन्यवाद, जानें क्या कहा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर सभी खिलाड़ियों को सांत्वना दिया. सूर्यकुमार यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी शब्दों के लिए शनिवार को उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टीम अगले साल टी20 विश्व कप में इसी जज्बे के साथ खेलना जारी रखेगी.

By Vaibhaw Vikram | November 26, 2023 3:08 PM

विश्व कप 2023 समाप्त हो गया है. भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. विश्व कप फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. फाइनल मुकाबले को देखने के लिए कई बड़े चहरे  भी वहां पर मौजूद थे. भारत ने अजेय रहते हुए विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. सभी भारतीयों को ये लग रहा था कि इस साल भारत तीसरी बार विश्व कप मुकाबला जीतेगा. मगर सभी का सपना पांच बार विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया ने चकनाचूर कर दिया. भारतीय टीम  ने आखिरी बार 2011 में विश्व कप फाइनल  मुकाबला पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में जीती थी. अपने सरजमी पर विश्व कप ट्रॉफी जीतने वाला भारत एकमात्र देश है. फाइनल मुकाबले को देखने पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर सभी खिलाड़ियों को सांत्वना दिया. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेल रही है. भारत ने पहले T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विश्व कप फाइनल में मिली हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी शब्दों के लिए शनिवार को उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टीम अगले साल टी20 विश्व कप में इसी जज्बे के साथ खेलना जारी रखेगी.

सूर्यकुमार यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया आभार व्यक्त

सूर्यकुमार इस समय आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में टीम की अगुवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा,  ‘विश्व कप फाइनल के तुरंत बाद हम ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और तभी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ड्रेसिंग रूम में आ गये, उन्होंने हम सभी को प्रेरणादायी शब्द कहे. वह हर खिलाड़ी से मिले और हमसे आगे बढ़ने की बात की जैसा कि खेल में होता है और हमें आगे बढ़ना ही होगा. सूर्यकुमार ने कहा, ‘हमें इस हार को भुलाने में कुछ समय लगेगा लेकिन उनका पांच-छह मिनट तक सभी से प्रेरक शब्द कहना और हमसे मुलाकात करना बड़ी चीज है क्योंकि वह देश के प्रधानमंत्री हैं. हमने उनकी बातें ध्यान से सुनीं, उनके साथ समय बिताया और हम उनके सुझावों का अनुसरण करने का प्रयास करेंगे.’

टीम इंडिया का दिसंबर और जनवरी में है काफी व्यस्त कार्यक्रम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023 टी20 सीरीज

  • पहला टी20 : 23 नवंबर, विशाखापत्तनम

  • दूसरा टी20 : 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम

  • तीसरा टी20 : 28 नवंबर, गुवाहाटी

  • चौथा टी20 : 1 दिसंबर, रायपुर

  • 5वां टी20 : 3 दिसंबर, बेंगलुरु

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2023-24

  • पहला टी20 : 10 दिसंबर, डरबन

  • दूसरा टी20 : 12 दिसंबर, गकेबरहा

  • तीसरा टी20 : 14 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

  • पहला वनडे : 17 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

  • दूसरा वनडे : 19 दिसंबर, गकेबरहा

  • तीसरा वनडे : 21 दिसंबर, पार्ल

  • पहला टेस्ट : 26 दिसंबर – 30 दिसंबर, सेंचुरियन

  • दूसरा टेस्ट : 3 जनवरी – 7 जनवरी, केप टाउन

अफगानिस्तान का भारत दौरा 2024 टी20 सीरीज

  • पहला टी20 : 11 जनवरी, मोहाली

  • दूसरा टी20 : 14 जनवरी, इंदौर

  • तीसरा टी20 : 17 जनवरी, बेंगलुरु

इंग्लैंड का भारत दौरा, टेस्ट सीरीज

  • पहला टेस्ट : 25-29 जनवरी, हैदराबाद

  • दूसरा टेस्ट : 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम

  • तीसरा टेस्ट : 15-19 फरवरी, राजकोट

  • चौथा टेस्ट : 23-27 फरवरी, रांची

  • पांचवां टेस्ट : 7-11 मार्च, धर्मशाला

अफगानिस्तान की टीम आएगी भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है. भारत को वहां तीन टी20 इंटरनेशन, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. यह दौरा पूरे दिसंबर चलेगा. इसके बाद फिर जनवरी में अफगानिस्तान की टीम भारत आयेगी और यहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जनवरी में ही इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. इंग्लैंड को यहां पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.

भारत के पास T20 विश्व कप जीतने का मौका

भारतीय टीम अगले साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 विश्व कप में भाग लेगी. भरत के पास आईसीसी ट्राफी हासिल करने का मौका होगा. सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘हम अगाामी टूर्नामेंट में अच्छा करने की कोशिश करेंगे और अगले साल आईसीसी टूर्नामेंट भी है तो हम इसी जज्बे के साथ खेलेंगे और इसे जीतने की कोशिश करेंगे.’

Next Article

Exit mobile version