15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Australia Test Series: कोरोना के कारण सिडनी की जगह ब्रिसबेन में हो सकता है तीसरा टेस्ट

India vs Australia Test Series एडीलेड : सिडनी में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण भारत (India) के खिलाफ चल रही चार मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो टेस्ट के स्थलों में अदला बदली करने की रिपोर्टों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने रविवार को कहा कि तीसरे टेस्ट के स्थल के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) अब भी उसकी पहली पसंद है. सिडनी में सात जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है जबकि अंतिम मैच 15 जनवरी में ब्रिस्बेन में खेला जायेगा.

India vs Australia Test Series एडीलेड : सिडनी में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण भारत (India) के खिलाफ चल रही चार मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो टेस्ट के स्थलों में अदला बदली करने की रिपोर्टों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने रविवार को कहा कि तीसरे टेस्ट के स्थल के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) अब भी उसकी पहली पसंद है. सिडनी में सात जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है जबकि अंतिम मैच 15 जनवरी में ब्रिस्बेन में खेला जायेगा.

सिडनी के उत्तरी समुद्र तटों पर वायरस का प्रकोप बढ़ने के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया था. रिपोर्टों के अनुसार, ‘सिडनी और ब्रिस्बेन के बीच तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की अदला बदली शीर्ष विकल्प है. अगर ऐसा होता है तो सिडनी में 15 से 19 जनवरी के बीच श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैच खेला जायेगा.’ लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में ही होगा.

‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ के अनुसार हॉकले ने बयान में कहा, ‘हमने कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर (तीसरा) मैच कराना हमारी पहली पसंद है.’ उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस बेहद चुनौतीपूर्ण समय में सुचारू रूप से मैचों के आयोजन के लिए ठोस व्यवस्था तैयार की है तथा हम अपनी जैव सुरक्षा टीम, सरकारों, प्रांतीय और क्षेत्रीय संघों, आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ, हमारे भागीदारों और स्थलों के साथ मिलकर उचित निर्णय लेना जारी रखेंगे.

Also Read: IND vs AUS 1st Test : ‘दर्द बयां नहीं कर सकता’, शर्मनाक हार के बाद बोले कप्तान कोहली

कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण चोट से उबर रहे आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज सीन एबोट दोनों ही शनिवार को सिडनी से मेलबर्न चले गये जहां 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (दूसरा टेस्ट) खेला जाना है. रिपोर्ट के अनुसार एक वैकल्पिक योजना दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच को मेलबर्न में आयोजित करना हो सकती है.

इसमें कहा गया है कि मेलबर्न में अगले दो टेस्ट मैचों का आयोजन अगला विकल्प हो सकता है. भारत पहला टेस्ट मैच आठ विकेट से गंवाने के बाद श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रहा है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें