19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: ट्रेविस-स्मिथ के शतक, बुमराह के पांच विकेट, तीसरे टेस्ट में ऐसा रहा दूसरा दिन

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में पहला दिन बारिश से धुलने के बाद आज 15 दिसंबर को खेल शुरू हुआ. बुमराह ने जल्दी दो विकेट लेकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में पहला दिन बारिश से धुलने के बाद आज 15 दिसंबर को खेल शुरू हुआ. बुमराह ने जल्दी दो विकेट लेकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है. दोनों ओपनर नाथन मैक्स्वीनी और उस्मान ख्वाजा बुमराह का शिकार बने. नीतीश राणा ने भी मार्नस लाबुशेन को स्लिप में कैच आउट कराकर भारत को तीसरी सफलता दिला दी. लेकिन इसके बाद बैटिंग पर उतरे ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 241 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. इस दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसते रहे.

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के पहले दिन टॉस जीत कर ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन मौसम की मार से दिन में केवल 13.2 ओवर का खेल ही हो पाया था. दोनों ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28 रन तक पहुंचाया था. लेकिन आज रविवार को दिन का खेल शुरू होते ही बुमराह ने पहले उस्मान ख्वाजा को ऋषभ के हाथों कैच कराया उसके बाद नाथन मैक्स्वीनी को स्लिप में विराट ने लपक लिया.

जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के बाद नीतीश राणा ने भी मार्नस लाबुशेन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा दिया. लाबुशेन सिराज के ‘टोटके’ के बाद नीतीश की गेंद ओवरपिच गेंद को ड्रॉइव करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन नई गेंद ने मार्नस के बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में मौजूद विराट कोहली ने कोई गलती नहीं की. मार्नस 55 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए.

जसप्रीत बुमराह ने चलाया पंजा

भारत के खिलाफ पिछले कई मैचों में लगातार शानदार पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड ने फिर शतक लगाया. ट्रेविस ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 113 गेंद में 101 रन की पारी खेली. उनके बाद स्टीव स्मिथ ने भी 24 पारियों के बाद शतक लगाया. स्मिथ ने भी 185 गेंद में 100 रन पूरे किए. लेकिन अपना शतक पूरा करने के तुरंत बाद स्मिथ बुमराह की गेंद पर आउट हो गए. स्मिथ के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कराई और मिचेल मार्श को भी चलता किया. दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद ट्रेविस हेड को भी जसप्रीत ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. इसके साथ ही बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 12 वां 5 विकेट हॉल पूरा किया.

ट्रेविस हेड (152 रन) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान पैट कमिंस ने एलेक्स कैरी के साथ 66 गेंदों में 58 रन की साझेदारी की. इस बढ़ती हुई पारी को सिराज ने थामा और पैट कमिंस (33 गेंद में 20 रन) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिये हैं. विकेटकीपर एलेक्स कैरी (45 रन)और मिचेल स्टार्क (7 रन) क्रीज पर हैं.

तीसरे टेस्ट के लिए दोनोंं टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें