ट्रैविस हेड ने सिर्फ पंत का नहीं, 1.5 अरब भारतीयों का अपमान किया, कड़ी सजा मिलनी चाहिए, सिद्धू ने कहा

India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आउट करने के बाद काफी गंदा इशारा किया. उनकी इस हरकत की काफी आलोचना हो रही है. पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने हेड को कड़ी सजा देने की मांग की है.

By AmleshNandan Sinha | December 31, 2024 5:33 PM

India vs Australia: मेलबर्न में हुए चौथे टेस्ट मैच में ट्रैविस हेड ने बल्ले से स्कोरर को ज्यादा परेशान नहीं किया. उन्होंने दोनों पारियों में 0 और 1 का स्कोर बनाया दर्ज किया, लेकिन उन्होंने गेंद से भारत को परेशान किया. इस पार्ट टाइम बॉलर ने दूसरी पारी में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण बल्लेबाज ऋषभ पंत को आउट किया. पंत को आउट करने के बाद उन्हों ने हाथों से जो गंदा इशारा किया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्रैविस हेड की इस घटिया हरकत के लिए कड़ी सजा की मांग की है. उन्होंने इसे 1.5 अरब भारतीयों का अपमान बताया है.

बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हेड

दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की दोनों पारियों में हेड के बल्ले को शांत कर दिया. हेड ने गेंदबाजी करते हुए 5वें दिन चाय के ठीक बाद ऋषभ पंत का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया. इससे एक नाटकीय पतन हुआ जिसमें भारत ने एक घंटे से भी कम समय में 7 विकेट खो दिए और टेस्ट मैच हार गया. पंत के आउट होने के बाद हेड ने अंगुली से काफी गंदा इशारा किया, जिसकी चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें…

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप, पूर्व भारतीय स्टार ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने को कहा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी साल की सर्वश्रेष्ठ टीम, रोहित, कमिंस को छोड़ इस इंडियन स्टार को बनाया कप्तान

सिद्धू ने हेड के जश्न को घृणित बताया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ट्रैविस हेड पर भड़के हुए हैं. उन्होंने हेड के जश्न को “घृणित” और “सबसे खराब उदाहरण” बताया. पूर्व भारतीय ओपनर से राजनेता बने सिद्धू ने कहा कि यह 1.5 अरब भारतीयों का अपमान है और उन्होंने “कड़ी सजा” की मांग की ताकि क्रिकेट के मैदान पर ऐसी हरकत दोबारा न हो. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस एक आम मजाक बताया जो चलता है.

सिद्धू ने की कड़ी सजा की मांग

सिद्धू ने एक्स पर लिखा, “मेलबर्न टेस्ट के दौरान ट्रैविस हेड का अप्रिय व्यवहार जेंटलमैन गेम के लिए अच्छा नहीं है. यह सबसे खराब उदाहरण है, जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बूढ़े खेल देख रहे हों. इस कटु व्यवहार ने किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि 1.5 अरब भारतीयों के राष्ट्र का अपमान किया है. उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए, जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक निवारक के रूप में काम करेगी, ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत न कर सके.”

Next Article

Exit mobile version