18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली ने MCG की भीड़ से सिराज के लिए चीयर करने को कहा, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथा दिन भारत के नाम रहा. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में ढेर कर दिया. विराट कोहली ने मैदान पर जबरदस्त आक्रामकता दिखाई.

India vs Australia: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मोहम्मद सिराज के लिए जोश रविवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन वायरल हो गया. कोहली मैदान पर बेहद सक्रिय थे, उन्होंने गेंदबाजों को उनकी रणनीतियों में मदद की. वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में प्रशंसकों के भारतीय वर्ग के पास भी गए और उनसे मोहम्मद सिराज के लिए जयकार लगाने को कहा. प्रशंसक विराट का नाम जप रहे थे लेकिन स्टार बल्लेबाज ने सिराज की ओर इशारा किया और भीड़ ने तुरंत “डीएसपी, डीएसपी” के नारे लगाने शुरू कर दिए. ‘डीएसपी’ एक उपनाम है जो सिराज को पुलिस उपाधीक्षक के पद से सम्मानित किए जाने के बाद मिला है.

ऑस्ट्रेलिया ने ली 333 रनों की बढ़त

मैच की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करके मेजबान टीम की हालत पतली कर दी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के साहसी बल्लेबाजों ने रविवार को टीम को 333 रन की बढ़त दिला दी, जिससे बॉक्सिंग डे टेस्ट का अंतिम दिन रोमांचक हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट पर 228 रन बना लिए थे, जिससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा थोड़े परेशान हो गए. घरेलू टीम एक समय 8 विकेट पर 156 रन पर थी.

यह भी पढ़ें…

रोहित शर्मा एक बार फिर बदलेंगे बैटिंग स्लॉट, पूर्व भारतीय स्टार की अनोखी सलाह

“बुमराह के पीछे मत छुपो”, रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा की टीम के साथ चैट को किया डिकोड

सिराज ने दिया बुमराह का साथ

ऑस्ट्रेलिया के 8वें, 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाजों ने लगभग 35 ओवर खेले और यदि भारत इस पिच पर अच्छी बल्लेबाजी नहीं करता है तो यह मैच निर्णायक साबित हो सकता है. बुमराह (17 ओवरों में 4/53) ने पहले दो सत्रों में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें मोहम्मद सिराज (22 ओवरों में 3/66) का अच्छा साथ मिला, जिससे भारत की स्थिति मजबूत हो गई. बुमराह को दूसरी पारी में अधिकांश समय कोई नहीं खेल सका और उन्होंने 19.56 की अविश्वसनीय औसत से 200 टेस्ट विकेट पूरे किए.

पैट कमिंस ने की शानदार बल्लेबाजी

हालांकि, किस्मत का साथ नहीं मिला और बुमराह अपने पांच विकेट पूरे नहीं कर पाए. केएल राहुल ने बुमराह की गेंद पर नाथन लियोन का शानदार कैच पकड़ा, लेकिन वह गेंद नो बॉल निकली. पैट कमिंस (90 गेंदों पर 41 रन), लियोन (54 गेंदों पर बल्लेबाजी करते हुए 41 रन) और स्कॉट बोलैंड (65 गेंदों पर बल्लेबाजी करते हुए 10 रन) ने दूसरी पारी में स्कोर को मजबूत किया, जिससे भारतीय शीर्ष क्रम के लिए अंतिम दिन पहाड़ जैसी चुनौती खड़ी हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें