India vs Australia: विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा को कहा ‘पठान’, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज, देखें Video
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा को पठान के नाम से संबोधित किया. उनकी आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गयी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ओवर में जडेजा ने दो विकेट चटकाये.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाये. हालांकि भारत ने पहले ही दिन पूरी टीम को आउट कर दिया. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 81 रनों की शानदार पारी खेली. बाद में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन बनाये. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने फिर मेहमान टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया.
जडेजा ने तीन विकेट चटकाये
रवींद्र जडेजा तीन विकेट झटकने में कामयाब रहे. अश्विन को भी तीन सफलता मिली. सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पहले दिन फिल्डिंग के दौरान विराट कोहली की आवाज स्टंप माइक में कैद हुई है. विराट, जडेजा को पठान कहकर संबोधित कर रहे थे. पारी के 64वें ओवर में जब जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे, तब कोहली ने उन्हें पठान कहकर संबोधित किया.
Also Read: विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने ‘झूमे जो पठान’ गाने पर किया शानदार डांस, शाहरुख बोले- मुझे आप लोगों से…
जडेजा और कोहली ने किया था पठान के गाने पर डांस
बता दें कि हाल ही में रिलीज शाहरूख खान की पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है. पहले टेस्ट मैच में एक ब्रेक के समय जडेजा और कोहली पठान फिल्म के एक गाने पर डांस करते भी देखे गये थे. भारत ने नागपुर में सीरीज के शुरुआती मुकाबले में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी. पहले टेस्ट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गये जडेजा ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया.
https://twitter.com/Hipsterrrific/status/1626617721889910784
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ट्विटर पर अपलोड किये गये एक वीडियो में कोहली चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं, “चल पठान. चल पठान आउट करके दे शाबाश.” कोहली के शब्दों ने जडेजा को प्रेरित किया और उन्होंने 68वें ओवर में कमिंस और टॉड मर्फी दोनों को आउट किया. शमी ने अंतिम सत्र में ऑस्ट्रेलियाई पारी को लपेटा, क्योंकि उन्होंने क्रमशः लायन और कुहनमैन को 10 और छह रन पर बोल्ड किया. भारत ने पहले दिन बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाये.