12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Australia: बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए विराट कोहली को अंपायर ने भेजा वापस, जानें क्यों

India vs Australia: एडिलेड टेस्ट के पहले दिन भारत 180 के स्कोर पर सिमट गया. विराट कोहली कए बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. मैदान पर एक नाटकीय घटना तब देखने को मिली, जब कोहली बल्लेबाजी करने आए और अंपायर ने उन्हें वापस भेज दिया.

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को एक नाटकीय घटना देखने को मिली. भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल जब शून्य पर आउट हो गए तो विराट कोहली बल्लेबाज के लिए क्रीज की ओर आ रहे थे. मैदानी अंपायर ने कोहली को बीच में रोक दिया और वापस बाहर भेज दिया. राहुल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों में कैच थमा बैठे थे, हालांकि वह नो-बॉल था और राहुल को जीवनदान मिल गया. अंपायर ने तब नो-बॉल का इशारा किया, जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी राहुल के विकेट का जश्न मना रहे थे. इस वजह से ही अंपायर ने राहुल की जगह बल्लेबाजी करने आए कोहली को वापस भेज दिया.

India vs Australia: उस्मान ख्वाजा ने भी राहुल को दिया जीवनदान

केएल राहुल के नो-बॉल पर आउट होने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. दिलचस्प बात यह है कि जब गेंद राहुल के बल्ले के पास से गुजरी तो स्निको मीटर पर कोई स्पाइक नहीं दिखा. यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय स्टार ने डीआरएस लेने का फैसला किया था या नहीं, लेकिन नो-बॉल होने के कारण वैसे भी राहुल को नॉटआउट करार दिया गया. बाद में उसी ओवर में उस्मान ख्वाजा ने स्लिप में राहुल का कैच छोड़ दिया, जिससे उन्हें एक और जीवनदान मिला. इस कैच के छूटने से बोलैंड काफी निराश दिखे. राहुल ने बाद में 37 रनों की पारी खेली और उन्हें मिशेल स्टार्क ने आउट किया.

India vs Australia: 180 के स्कोर पर सिमटा भारत, मिशेल स्टार्क ने चटकाए 6 विकेट

India vs Australia: पहली ही गेंद पर आउट हुए यशस्वी जायसवाल, स्टार्क ने लिया बदला

India vs Australia: 180 के स्कोर पर सिमट गई टीम इंडिया

भारतीय बल्लेबाजों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा. रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 180 के स्कोर पर दूसरे सेशन में ढेर हो गई. भारत को पहला झटका पारी की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. पहली पारी में स्टार्क ने 6 विकेट चटकाए. उन्होंने राहुल, कोहली, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और अश्विन को भी आउट किया.

India vs Australia: तेज गेंदबाजों का रहा जलवा

नीतीश कुमार रेड्डी भारत की ओर से टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बनाए. शुभमन गिन ने 31 रनों की पारी खेली. 22 रन रविचंद्रन अश्विन ने बनाए. भारत के 3 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए, जबकि 7 बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. एडिलेड में स्पिनर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें