India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, कई रिकॉर्ड हैं दर्ज
2012-13 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आयी थी. जिसमें दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गयी थी. जिसमें पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया था. उस मुकाबले में विराट कोहली ने पहली पारी में 107 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलायी थी.
भारत 9 फरवरी से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. सभी की निगाहें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली पर होंगी. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहता है. अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाये हैं. आइये एक-एक कार उनके कीर्तिमान को देखें.
2012 में कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जमाया था पहला शतक
विराट कोहली ने 2012 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला शतक जमाया था. उन्होंने एडिलेड में खेले गये चौथे टेस्ट की पहली पारी में 116 रनों की पारी खेली थी.
कोहली ने चेन्नई में शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया से 0-4 से हार का लिया बदला
2012-13 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आयी थी. जिसमें दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गयी थी. जिसमें पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया था. उस मुकाबले में विराट कोहली ने पहली पारी में 107 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलायी थी. कोहली के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कार ट्रॉफी को 4-0 से जीत लिया था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में 0-4 से करारी शिकस्त का बदला भी ले लिया.
2014-15 में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही सीरीज में जमाये थे चार शतक
विराट कोहली ने 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक यादगार पारी खेली थी. सीरीज के पहले और चौथे टेस्ट में टीम का नेतृत्व किया और एडिलेड टेस्ट में दो और मेलबर्न व सिडनी में एक-एक सहित चार शतक जमाये थे.
पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की थी बड़ी जीत
विराट कोहली जब तीनों प्रारूपों के कप्तान बनाये गये थे, तो उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने. भारत ने सीरीज 2-1 से जीती. विराट कोहली ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 123 रन बनाकर मिसाल कायम किया था.