Loading election data...

T20 World Cup 2022: भारत और ऑस्ट्रेलिया का वार्म अप मैच सोमवार को, कब और कहां देख सकते हैं LIVE

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत कल सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वार्म अप मैच खेलेगा. मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. इसके बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक वार्म अप मैच खेलेगा. यह मैच 19 अक्टूबर को खेला जायेगा. जानें इसका लाइव कहां देख सकते हैं...

By AmleshNandan Sinha | October 16, 2022 7:57 PM
an image

आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 में भारत को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वार्म अप मैच खेलना है. वहीं दूसरा वार्म अप मैच भारत 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खेलेगा. इस बार मेगा इंवेंट का मेजबान ऑस्ट्रेलिया है, इसलिए भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप अहम हो जाता है. रोहित शर्मा की मेन इन ब्लू कई दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और लगातार अभ्यास कर रही है.

इंग्लैंड से हाल ही में सीरीज हारा है ऑस्ट्रेलिया

रोहित शर्मा की अगुवाई में सोमवार को जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी तो यह पता लग जायेगा कि भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई पिचों के लिए कितने तैयार हो पाये हैं. इससे पहले भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वार्म अप मैच खेल चुका है, जिसमें एक में हार और एक में जीत मिला था. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में बारिश के कारण आखिरी मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड से तीन मैचों की टी20 आई सीरीज गंवा दी थी.

Also Read: T20 World Cup: रोहित शर्मा को इस 11 साल के गेंदबाज ने किया खासा प्रभावित, दे दिया स्पेशल गिफ्ट
यहां जानें कुछ जरूरी बातें

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप अभ्यास मैच कब है?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप का अभ्यास मैच 17 अक्टूबर सोमवार को है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप अभ्यास मैच कहां होगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप अभ्यास मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जायेगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप अभ्यास मैच किस समय शुरू होगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप अभ्यास मैच सुबह 9:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा. टॉस सुबह 9:00 बजे होगा.

यह मैच भारत में किस टीवी पर लाइव देखा जा सकता है?

इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा.

यह मैच भारत में इंटरनेट पर कहां देख सकते हैं?

अभ्यास मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जायेगा.

टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

Exit mobile version