20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup Final: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल पर मौसम का पड़ेगा गहरा असर! जो जीता टॉस वो…

लीग स्टेज के सभी मुकाबले जीतकर भारत के हौसले बुलंद है लेकिन, ऑस्ट्रेलिया भी गजब के फॉर्म से गुजर रही है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. तो मुकाबले से पहले आइए जानें उस दिन कैसा रहेगा मौसम.

World Cup Final: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर यानी आज अहमदाबाद में खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमी कई दिनों से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. भारत ने लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक बार धूल जरूर चटाई है. लीग स्टेज के सभी मुकाबले जीतकर भारत के हौसले बुलंद है लेकिन, ऑस्ट्रेलिया भी गजब के फॉर्म से गुजर रही है.यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. तो मुकाबले से पहले आइए जानें उस दिन कैसा रहेगा मौसम.

जानिए कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विभाग (IMD) ने तो भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले को हरी झंडी दिखा दी है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि 19 नवंबर के दिन अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा और मैच पर बारिश का खतरा नहीं है. निजी मौसम पूर्वानुमानकर्ता AccuWeather के अनुसार, आज के दिन भरपूर धूप होगी और मौसम साफ रहेगा. दिन का तापमान 33C के आसपास पहुंचने का अनुमान है और शाम को धीरे-धीरे लगभग 25C तक ठंडा हो जाएगा.

मैच पर पड़ेगा मौसम का असर!

लेकिन मैच में असली प्रभाव एक रिपोर्ट की वजह से पड़ सकता है. वह है आद्रता, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दिन आर्द्रता 38-60 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है. ऐसे में टॉस की मैच के परिणाम में बड़ी भूमिका हो सकती है. ऐसा संभव है कि दूसरी पारी में भारी ओस गिरे. साथ ही देखना यह भी दिलचस्प होगा कि रात के समय में गेंद कितना लहराती है. इन तमाम मौसम के हाल को ध्यान में रखते यह तो कहा जा रहा है कि जो टॉस जीता वह मैच भी जीत सकता है.

कैसा रहेगा पिच?

साथ ही बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की सतह आम तौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अच्छी होती है. यह आम तौर पर बल्लेबाजों को मदद देती है लेकिन कुछ अनुशासित गेंदबाजी में भी सहायता करता है. यहां नई गेंद से गेंदबाजी करने वालों और बीच के ओवरों में स्पिनरों को भी मदद मिली है. सतह गेंदबाजों के लिए अच्छी उछाल और नियमित गति देगी और माना जा रहा है कि दोनों पारियों के पहले 10 ओवर महत्वपूर्ण होंगे, जिसमें गेंद सख्त रहेगी.

भारत के संभावित प्लेइंग-11

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल (विकेटकीपर)

  • सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन

  • रवींद्र जडेजा

  • मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया के संभावित प्लेइंग-11

  • डेविड वार्नर

  • मिशेल मार्श

  • स्टीवन स्मिथ

  • मार्नस लाबुशेन

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • जोश इंग्लिश (विकेटकीपर)

  • कैमरन ग्रीन

  • पैट कमिंस (कप्तान)

  • मिशेल स्टार्क

  • एडम जम्पा

  • जोश हेजलवुड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें