20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं यशस्वी जायसवाल को गलत आउट देने वाले बांग्लादेशी अंपायर शरफुद्दौला सैकत

India vs Australia: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में विवादित तरिके से आउट दिया गया. तीसरे अंपायर शरफुद्दौला सैकत (Sharfuddoula Saikat) ने उन्हें गलत आउट दे दिया, जिसकी वजह से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ.

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के पांचवें दिन एक बड़ा DRS विवाद सामने आया, जब भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को विकेटकीपर एलेक्स कैरी द्वारा कैच किए जाने के बाद विवादास्पद तरीके से आउट दे दिया गया. ऑस्ट्रेलिया की अपील को ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा खारिज किए जाने के बाद, कप्तान पैट कमिंस के डीआरएस को तीसरे अंपायर बांग्लादेश के शरफुद्दौला सैकत (Sharfuddoula Saikat) के पास भेजा गया. 84 रन बनाकर खेल रहे जायसवाल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले और उनके दस्तानों के करीब पाए जाने के बाद उन्हें आउट दे दिया गया. स्निको मीटर ने गेंद के बल्ले या दस्तानों को छूने का कोई निर्णायक सबूत नहीं दिखाया, इसके बावजूद शरफुद्दौला ने ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में फैसला सुना दिया.

जायसवाल का आउट होना भारत के लिए टर्निंग प्वाइंट

यशस्वी जायसवाल भी अंपायर शरफुद्दौला सैकत के इस फैसले से स्तब्ध थे और उन्होंने मैदानी अंपायरों से कुछ बहस भी की. हालांकि बाद में उन्हें मैदान छोड़कर पवेलियन की ओर जाना पड़ा. जायसवाल का आउट होना भारत के लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि भारत ने अपने टॉप के बल्लेबाजों को पहले ही खो दिया था. जायसवाल के आउट होने के बाद भारत का निचला क्रम ध्वस्त हो गया और टीम को हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें…

यशस्वी के विकेट पर महाबवाल, चीटर-चीटर से गूंजा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, सुनील गावस्कर हुए भयंकर नाराज, Video

4 मैच 6 पारी, विराट पर बाहरी गेंद भारी, लगातार अड़ा रहे बल्ला, इस सीरीज में कैसे आउट हुए कोहली, Video

शरफुद्दौला सैकत कौन हैं?

शरफुद्दौला इब्ने शाहिद सैकत को शरफुद्दौला सैकत के नाम से जाना जाता है. उनका जन्म 16 अक्टूबर 1976 को ढाका, बांग्लादेश में हुआ था. वह एक पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं, जो मूलतः बाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं और उन्होंने 2000 से 2001 के बीच ढाका मेट्रोपोलिस के लिए 10 मैच खेले हैं. क्रिकेटर के रूप में अधिक सफलता न मिलने के बाद, शरफुद्दौला ने अपना ध्यान अंपायरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने पर केंद्रित कर लिया. उन्होंने फरवरी 2007 में बारिसल डिवीजन और सिलहट डिवीजन के बीच मैच में प्रथम श्रेणी अंपायरिंग की शुरुआत की.

2024 में हुए आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल

जनवरी 2010 में शरफुद्दौला ने बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग की. हालांकि, 2024 की शुरुआत में शरफुद्दौला आईसीसी अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल होने वाले पहले बांग्लादेशी अंपायर बने. उन्होंने पैनल में दक्षिण अफ्रीका के सेवानिवृत्त हो रहे मारैस इरास्मस की जगह ली. शरफुद्दौला ने ढाका विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल रिलेशन में डिग्री हासिल की है. उन्होंने अमेरिकन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बांग्लादेश से मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें