विश्व कप के महा मुकाबले के लिए तैयार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नजर नहीं आती, लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से सीख लेकर वह उसके शीर्ष क्रम को झकझोरने का प्रयास करेंगे. इन दोनों टीम के बीच लीग चरण के चेन्नई में खेले गए मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. बल्लेबाजी में भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी और दूसरे ओवर तक उसका स्कोर दो विकेट पर तीन रन था.
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को अहमदाबाद में भारत से होगा. विश्व कप से पहले इन दोनों टीम के बीच तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला खेली गई थी जिसमें भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी.
हेजलवुड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद भारत के साथ होने वाले मुकाबले के बारे में कहा,‘‘हमने विश्व कप से पहले उनके खिलाफ श्रृंखला खेली थी जिसे हम 2-1 से हार गए थे. हमने एक दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है. हम उनकी टीम के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और वह भी हमारी टीम से अच्छी तरह वाकिफ हैं.’’
उन्होंने कहा,‘‘उनकी टीम बेहतरीन है. पूरे टूर्नामेंट में उनका कोई सानी नहीं रहा. उनकी टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नहीं है लेकिन हम रविवार को उनका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘चेन्नई में जब वह छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहे थे तो हमें तब उनकी कुछ मामूली कमियों का पता चला था. हम भाग्यशाली रहे जो हमने शुरू में ही उनके दो विकेट हासिल कर लिए थे. ’
विश्व कप के फाइनल में इससे पहले इन दोनों टीम का आमना सामना 2003 में हुआ था जिसमें आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. मिशेल स्टार्क के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोरने वाले हेजलवुड को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ भी वह ऐसा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे.
उन्होंने कहा,,‘‘मैं और स्टार्क के लंबे समय से एक दूसरे के साथ मिलकर गेंदबाजी कर रहे हैं. हम एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और पिछले मैच में हम दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया. उम्मीद है कि रविवार को हम फिर से ऐसा प्रदर्शन करेंगे. ’’
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्व कप फाइनल के बारे में कहा कि उनकी टीम टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम का सामना करने को लेकर उत्साहित है. भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक अपने सभी 10 मैच जीत पर फाइनल में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
स्टार्क ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘हम सर्वश्रेष्ठ टीम का सामना करना चाहते हैं. अभी तक वह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं और हम दोनों टीम का फाइनल में आमना सामना होगा. यही विश्व कप है और इसके लिए ही हम यह खेल खेलते हैं.’’ उन्होंने कहा,‘‘हमारा सामना निश्चित तौर पर उसे टीम से है जो किसी भी चुनौती का सामना आगे बढ़कर कर रही है और अभी तक अजेय है.’’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीग चरण में शुरुआती मुकाबला खेला गया था. यह मैच हालांकि एकतरफा रहा. चेन्नई में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर आउट करने के बाद 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. स्टार्क ने कहा,‘‘हमने उनके खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेला था और अब हमारा उनसे सामना आखिरी मैच में होगा. यह देखना होगा कि विश्व कप के अंत में स्थिति क्या होगी.’’
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को स्पिनरों के सामने काफी परेशानी हुई. स्टार्क से पूछा गया कि क्या उनकी टीम अहमदाबाद में होने वाले मैच में भारतीय स्पिनरों को लेकर चिंतित है, उन्होंने कहा,‘‘ हम कल जब अहमदाबाद पहुंचेंगे तो हमें पता चल जाएगा कि मैच नए विकेट पर खेला जाएगा या पुराने.’’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इससे पहले विश्व कप का आखिरी फाइनल 2003 में खेला गया था और तब स्टार्क 13 साल के थे. उन्होंने कहा,‘‘मैं इतना ही जानता हूं कि उस मैच में ऑस्ट्रेलिया जीता था. इसके अलावा उस मैच में क्या हुआ मैं नहीं जानता.’’ स्टार्क ने कहा कि दोनों टीम एक दूसरे के कमजोर और मजबूत पक्षों से वाकिफ हैं और उनकी टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1,30,000 दर्शकों के सामने भारत का सामना करने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा,‘‘यह बड़ा अवसर है. यह विश्व कप का फाइनल है. निश्चित तौर पर दोनों टीम के खिलाड़ी अलग-अलग प्रारूप में वहां खेल चुके हैं. दोनों टीम ने इस साल के शुरू में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक दूसरे का सामना किया था. दोनों टीम बड़े मैचों में खेलने का अनुभव रखती हैं.’’