World Cup 2023 Final: पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, कहा- ऑल द बेस्ट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं दीं और एक्स पर पोस्ट किया. शाह ने लिखा, हमारी टीम ने विश्व कप के सभी मैचों में जीत के असाधारण रिकॉर्ड बनाए हैं. 140 करोड़ भारतीय और क्रिकेट प्रशंसक आपके समर्थन में खड़े हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 19, 2023 3:46 PM
an image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. खिताबी भिड़ंत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी ने कहा, ऑल द बेस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फाइनल मुकाबले से पहले एक्स में पोस्ट किया और लिखा, ऑल द बेस्ट टीम इंडिया. 140 करोड़ भारतीय आपको चीयर कर रहे हैं. आप इसी तरह चमक बिखेरते रहें. अच्छा खेलें और खेल भावना को बरकरार रखें.

अमित शाह ने भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं दीं और एक्स पर पोस्ट किया. शाह ने लिखा, हमारी टीम ने विश्व कप के सभी मैचों में जीत के असाधारण रिकॉर्ड बनाए हैं. 140 करोड़ भारतीय और क्रिकेट प्रशंसक आपके समर्थन में खड़े हैं. उन्होंने आगे लिखा, टीम को मेरी शुभकामनाएं. जाओ विश्व कप ले आओ.

Also Read: ICC World Cup 2023: रजनीकांत ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर कर दी भविष्यवाणी! बताया कौन होगा विनर?

मुख्यमंत्री ममता ने भारतीय टीम को दीं शुभकामनाएं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को विश्व कप के फाइनल मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा देश उसकी जीत का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा, पूरा देश आपकी जीत का इंतजार कर रहा है!! हमें गौरवान्वित करें.

Also Read: Cricket World Cup 2023: 1975 क्रिकेट वर्ल्ड कप की रोचक कहानी, देखें वीडियो

लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

लगातार 10 मैच जीतकर भारत फाइनल में पहुंचा है. प्वाइंट्स टेबल में भारत लगातार 9 मैच जीतकर 18 अंकों के साथ सेमीफाइनल में एंट्री किया था. फिर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को रौंदकर फाइनल में जगह बनाया. सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची है.

20 साल बाद फिर से फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल के बाद दोबारा भिड़ंत हो रही है. इससे पहले 2003 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमों आमने-सामने हुईं थीं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हरा दिया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में दो विकेट खोकर 359 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था. जवाब में टीम इंडिया 39.2 ओवर में 234 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

Exit mobile version