Loading election data...

IND Vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें Playing 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. 5 बार की चैंपियन टीम के सामने दो बार की विजेता भारतीय टीम है. टॉस का परिणाम आ चुका है. साथ ही प्लेइंग-11 भी सामने है. आइए डालते है एक नजर.

By Aditya kumar | November 19, 2023 1:34 PM
an image

IND Vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. 5 बार की चैंपियन टीम के सामने दो बार की विजेता भारतीय टीम है. टॉस का परिणाम आ चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हालांकि, इस दौरान जब रोहित शर्मा से बातचीत हुई तब उन्होंने कहा कि अगर हम टॉस जीतते तो हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते. साथ ही बता दें कि दोनों टीमों में अपना प्लेइंग-11 भी बता दिया है. आइए डालते है एक नजर.

भारत का प्लेइंग-11

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल (विकेटकीपर)

  • सूर्यकुमार यादव

  • मोहम्मद शमी

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग-11

  • डेविड वार्नर

  • मिशेल मार्श

  • स्टीवन स्मिथ

  • मार्नस लाबुशेन

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • जोश इंग्लिश (विकेटकीपर)

  • ट्रेविस हेड

  • पैट कमिंस (कप्तान)

  • मिशेल स्टार्क

  • एडम जम्पा

  • जोश हेजलवुड

Also Read: IND vs AUS Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल आज; जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव मैच
टॉस के तुरंत बाद एयर शो

बता दें कि टॉस के तुरंत बाद वर्ल्ड कप फाइनल में तय एयर शो किया गया, जिसमें सूर्यकिरण टीम के द्वारा भारतीय वायुसेना के जहाज उड़े. वर्ल्ड कप फाइनल मैच से पहले बीसीसीआई ने एयर शो का इंतजाम किया. यह एयर शो दोपहर 1:35 बजे शुरू हुआ, जो 10 से 15 मिनट का होगा. इस एयर शो में स्टेडियम के ऊपर विमान अपना करतब दिखा रहे है. विमान हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे और स्टेडियम के ऊपर अपनी कलाबाजियां दिखाई. यह प्रदर्शन इंडियन एयरफोर्स की सूर्यकिरण एक्रोबैटिक टीम द्वारा किया जा रहा है.

Exit mobile version