India Australia Match: आज यानी 19 नवंबर का दिन कई मायने में काफी खास है. आज बिहार, यूपी और झारखंड के अलावा भारत के ढेर सारे हिस्सों में छठ महापर्व की धूम दिख रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर आज विश्व पुरूष दिवस भी मनाया जा रहा है, इसके अलावा क्रिकेट प्रेमियों के लिए तो आज का दिन बहुत ही ज्यादा स्पेशल है. हो भी क्यों ना, आज भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.
Also Read: World Cup 2023 : कब और कहां फ्री में देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच, जानें
ये देखना दिलचस्प होगा कि ये वर्ल्ड कप खिताब किसके नाम होगा, पर हर भारतीय यही चाह रहा होगा कि वर्ल्ड कप इस बार भारत के हिस्से में आए, अभी तक टीम इंडिया एक भी मैच न हारकर फाइनल तक पहुंच चुकी है. भारत से सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी थी. वहीं, आस्ट्रेलिया की बात करें, तो शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. अगर अंक शास्त्र पर नजर डालें तो आज की तारीख यानी 19 नवंबर 2023 का साल 2011 के विश्व कप फाइनल की तारीख 2 अप्रैल 2011 से काफी गहरा संबंध है
क्या है 2011 के विश्व कप से आज के तारीख का संबंध
आपको बता दें अंक शास्त्र के अनुसार, जीवन में अंकों का विशेष महत्व है, क्योंकि ये हमारे जीवन के हर एक पहलू से जुड़ा होता है। कहा जाता है कि 0 से 9 तक के अंकों के द्वारा व्यक्ति अपने भाग्य, अवसर से लेकर चुनौतियों के बारे में काफी हद तक जान सकता है। आपको बता दें 2 अप्रैल 20211 (जिस दिन 2011 विश्व कप का फाइनल था) और आज यानी 19 नवंबर 2023 की तारीख (जिस दिन विश्व कप 2023 का फाइनल है) की तारीख का जोड़ 1 हो रहा है. जैसे 2 अप्रैल 2011 का जोड़, 2+4+2+1+1= 10 और आज यानी 19 नवंबर 2023 का जोड़ 1+9+1+1+2+2+3= 19(9+1=10), हो रहा है. ऐसे में यह प्रबल संभावना बन रही है कि आज यानी 19 नवंबर का मैच भी 2011 की तरह भारत अपने नाम कर सकता है.
बन रहा है ये योग
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा की राशि के अनुसार भी जीत के योग बन रहे हैं. रोहित शर्मा की राशि तुला है और उनकी कुंडली में गजकेसरी योग बना हुआ है जो भारत की विजय में अहम भूमिका निभा रहे हैं.