17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 साल बाद हारा भारत, यशस्वी जायसवाल का विवादास्पद विकेट बना हार का कारण

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रन पर समाप्त हुई. पहली पारी में मिले 105 रन की लीड के आधार पर भारत को जीत के लिए 340 रन बनाने थे. लेकिन भारत 155 रन ही बना पाया और ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से लीड ले ली है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच पांचवें और आखिरी दिन में प्रवेश कर गया है. कल के नाबाद स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ऑस्ट्रेलियाई पारी में 6 रन और जोड़कर 234 रन पर समाप्त हो गई. पहली पारी में मिले 105 रन के लीड के आधार पर भारत को 340 रन का टारगेट मिला है. लेकिन भारत की पूरी पारी केवल 155 रन पर समापत हो गई और वह यह मैच 184 रन से हार गया. यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. उनके विकेट पर विवादास्पद रूप से दिया गया आउट का निर्णय हार का प्रमुख कारण बना. हालांकि टीम इंडिया ने 34 रन के भीतर अपने आखिरी 7 विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट लिए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 6 साल बाद कोई टेस्ट मैच गंवाया है.

विराट, रोहित और राहुल पूरी तरह फुस्स

भारत को अपने बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन शीर्ष क्रम ने एक बार फिर नाकाम किया. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने संभलकर खेलना शरू किया. लेकिन 17वें ओवर में भारत ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गंवा दिया. वे एकबार फिर नाकाम रहे और केवल 9 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद उतरे केएल राहुल भी सस्ते में निपट गए और केवल 5 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. भारत ने 25 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे. विराट कोहली से इस पारी में बड़ी उम्मीद थी, राहुल के आउट होने के बाद वे बैटिंग करने उतरे, लेकिन विराट ने फिर एकबार वही गलती की. बाहर की गेंद पर बल्ला अड़ा दिया और उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट हो गए. लंच तक भारत की स्थिति नाजुक हो गई है. उसने 33 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए हैं.

विकेट फेंक ऋषभ पंत छक्का मारने के चक्कर में हुए आउट

लंच के बाद खेल शुरू हुआ तो जायसवाल के साथ ऋषभ पंत बैटिंग करने उतरे. यशस्वी जायसवाल ने एकबार फिर शानदार पारी खेली और इस मैच में दूसरी बार फिफ्टी जड़ी. उन्होंने नाथन लियोन की गेंद पर चौका जड़ते हुए 127 गेंद पर अर्द्धशतक बनाया. दोनों बाएं हाथ के गेंदबाजों ने संभलकर खेलते हुए भारत का स्कोर 121 रन तक पहुंचा दिया था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने सभी गेंदबाजों से गेंदबाजी करवाई लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार डिफेंस दिखाया. लेकिन टी सेशन के बाद ऋषभ की एकाग्रता भंग हो गई और वे 30 रन बनाकर पार्ट टाइम बॉलर ट्रेविस हेड की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में मिशेल मार्श को कैच दे बैठे.

जडेजा नहीं दोहरा पाए कमाल

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग करने उतरे. उनसे पिछली पारी की तरह दूसरी पारी में भी जुझारू बल्लेबाजी की उम्मीद थी. लेकिन स्कॉट बोलैंड की शानदार गेंद पर वे भी विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. जडेजा 14 गेंद पर केवल 2 रन बनाकर बाउंसर पर आउट हो गए.

यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप के विवादास्पद विकेट

यशस्वी जायसवाल और नीतीश रेड्डी के ऊपर टीम इंडिया की जिम्मेदारी थी. लेकिन किस्मत ने आज यशस्वी का साथ फिर नहीं दिया. पहली पारी में वे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए थे और दूसरी पारी में अंपायर के एक बुरे फैसले ने उन्हें आउट करार दे दिया. जायसवाल 208 गेंदों पर 84 रन बनाकर आउट हो गए. पहली पारी के शतकवीर नीतीश रेड्डी से उम्मीदें थीं, लेकिन आज का दबाव वे नहीं झेल सके और स्लिप में कैच आउट हो गए. रेड्डी केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए. 140 रन के स्कोर पर भारत ने नीतीश का सातवां विकेट गंवाया.वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप आठवें विकेट के लिए साझेदारी कर रहे थे. लेकिन आज की अंपायरिंग ने टीम इंडिया को बेहद निराश किया. आकाशदीप को भी गलत ढंग से आउट दे दिया गया. गेंद उनके बल्ले को छुए बिना पैड पर लगकर उछलकर फील्डर ट्रेविस हेड के पास गई और कंगारू फील्डर्स की अपील के आगे दबाव में आए अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. भारत के पास डीआरएस भी नहीं बचा था. आकाशदीप 7 रन बनाकर 8वें विकेट के रूप में आउट हुए.

34 रन के भीतर गंवाए 7 विकेट

इसके बाद भारत के पास अपनी हार को टालने के लिए केवल औपचारिकता ही बाकी थी. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज 0-0 का स्कोर बनाकर आउट हुए. वाशिंगटन सुंदर संघर्ष करते हुए 45 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की बैटिंग प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक समय पर 121 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद उसने 34 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए. टीम इंडिया ने 79.1 ओवर में 155 रन पर अपने सभी विकेट गंवा दिए.

स्टार्क का टोटका यशस्वी ने पकड़ लिया, दिया ऐसा जवाब कि इरफान पठान का दिल खुश हो गया

चौथे टेस्ट मैच में कैसे रहे चार दिन

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड शतक की बदौलत 474 रन बनाए थे. जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 4 विकेट निकाले. जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में नितीश कुमार रेड्डी के ऐतिहासिक शतक के दम पर 369 रन बनाए. नितीश ने आठवें नंबर पर उतरकर 114 रनों की साहसिक पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 105 रन की लीड मिली थी. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एकबार फिर बुमराह का जलवा चला, उन्होंने 5 विकेट चटकाकर कंगारू पारी को 234 रन पर समेट दिया. एक समय पर ऑस्ट्रेलिया ने 171 रन पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन दसवें विकेट के लिए स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 61 रन की साझेदारी करके भारत के लिए चौथे दिन का खेल का मजा किरकिरा कर दिया.

पांचवां मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अब दो मैच जीतकर 2-1 से आगे हो गया है. सीरीज का पहला मैच भारत ने 295 रन से जीता था. जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. तीसरा मैच ड्रॉ रहा और चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के मौके धूमिल हो गए हैं, हालांकि अब भी दूसरे टीमों के निर्णय पर उसकी उम्मीद टिकी रहेंगी.

कप्तान बनाम कप्तान, पैट कमिंस के आगे रोहित शर्मा पस्त, इतनी बार हुए आउट कि बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें