17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN: भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, कप्तान तमीम इकबाल हुए बाहर

बांग्लादेश को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण कप्तान तमीम इकबाल सीरीज से बाहर हो गये हैं. इससे पहले तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए. उनकी जगह तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम को टीम में शामिल किया गया है.

बांग्लादेश के वनडे कप्तान और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल इस रविवार से ढाका में शुरू हो रही भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गये हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बांग्लादेशी मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने कहा कि तमीम को बुधवार को एक प्रशिक्षण मैच के दौरान कमर में चोट लग गयी थी और उनके जल्द ठीक होने की संभावना नहीं है.

तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी बाहर

मिनहाजुल ने एएफपी से कहा कि वह निश्चित रूप से एकदिवसीय श्रृंखला और भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं. मिनहाजुल ने कहा कि सीरीज के लिए कप्तान के रूप में तमीम के प्रतिस्थापन की घोषणा जल्द ही की जायेगी. बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी चोट के कारण रविवार के पहले वनडे से बाहर हो गये हैं. उन्होंने कहा कि तस्कीन पीठ दर्द से जूझ रहे हैं. वह पहले वनडे में नहीं खेलेंगे. बाकी मैचों में खेलने से पहले हम उनकी फिटनेस देखेंगे.

Also Read: IND vs BAN: 4 दिसंबर से शुरू होगा भारत का बांग्लादेश दौरा, जानें पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
शोरफुल इस्लाम को मिली टीम में जगह

उन्होंने कहा कि तस्कीन के बैकअप के तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम को टीम में शामिल किया गया है. भारत 2015 के बाद से अपने पहले दौरे के लिए गुरुवार को बांग्लादेश पहुंचा है. इस दौरे में भारत को तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. पहले दो वनडे चार और सात दिसंबर को ढाका में होंगे जबकि तीसरा चटगांव में 10 दिसंबर को होगा जिसके बाद दोनों टीमें दो टेस्ट खेलेंगी.

रविवार को होगा पहला वनडे मुकाबला

पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक चटगांव में होगा जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 दिसंबर तक ढाका में होगा. भारत के बांग्लादेश के पिछले दौरे पर एकमात्र टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था. जबकि मेजबान टीम ने उस साल की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी. बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, जो अब बांग्लादेश के खिलाफ खेलते दिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें