लाइव अपडेट
पहले दिन भारत ने बनाये 278 रन
पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाये है. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 90 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल 14 रन बनाकर मेहदी हसन का शिकार बने. बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.
Tweet
पुजारा और अय्यर के बीच मजबूत साझेदारी
चेतश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 5वें विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी करते हुए भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया है. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ दिया है.
भारत को लगा चौथा झटका, पंत आउट
31.4 ओवर पर भारत को चौथा झटका लगा. ऋषभ पंत 45 गेंद पर 46 रन बनाकर पवेलयिन लौट गए. पंत मेहदी हसन की गेंद पर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं.
लंच ब्रेक तक भारत की स्थिति
पहले दिन के लंच ब्रेक होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाये हैं. ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत को लगा तीसरा झटका, कोहली आउट
भारतीय टीम को 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली के रूप में तीसरी झटका लगा. विराट कोहली मात्र 1 रन बनाकर तैजूल इस्लाम की गेंद पर आउट हुए. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत क्रीज पर आए.
भारत का दूसरा विकेट गिरा, राहुल आउट
19वें ओवर की पहली गेंद पर भारत ने दूसरा विकेट गंवाया. केएल राहुल 54 गेंदों पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. राहुल खालिद अहमद का शिकार बने. दाएं हाथ के बल्ले से विराट कोहली क्रीज पर आए.
भारत का पहला विकेट गिरा, शुभमन आउट
भारत को 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा. शुभमन 40 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियल लौटे. शुमभन गिल को तैजुल इस्लाम ने आउट किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए.
भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारतीय पारी की शुरुआत करने केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं. बांग्लादेश की ओर से एबादत हुसैन आक्रमण की शुरुआत करेंगे.
भारत प्लेइंग XI
शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश प्लेइंग XI
जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत हुसैन
भारत ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.
Tweet
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का शानदार रहा रिकॉर्ड
भारत का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 9 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया ने बांग्लादेश की धरती पर भी कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत ने बांग्लादेश में 9 टेस्ट मैच खेलते हुए, 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की. जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं.