भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. दोनों देशों के बीच पहला वनडे 4 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा. इस बीच सीरीज के कार्यक्रम को लेकर बड़ी खबर आ रही है, बांग्लादेश ने धमकी के बाद ढाका से तीसरे वनडे की मेजबानी छीन ली है.
इस मैदान में खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश तीसरा वनडे
भारत-बांग्लादेश तीसरा वनडे मुकाबला ढाका की जगह पर चटगांव में कराया जाएगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है. 4 दिसंबर को होने वाले पहले वनडे मैच के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहला और दूसरा वनडे ढाका में ही खेला जाएगा. जबकि तीसरा वनडे 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाना है.
क्यों ढाका से छीन गयी तीसरे वनडे की मेजबानी
दरअसल 10 दिसंबर को बांग्लादेश में विपक्षी पार्टी विरोध प्रदर्शन करने वाली है. इस घोषणा के बाद ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि ढाका में उस दिन भारी भीड़ जमा हो सकती है और कुछ गड़बड़ होने की भी आशंका व्यक्त की गयी है. सुरक्षा कारण से ही ढाका से तीसरे वनडे को हटाकर चटगांव स्थानांतरित कर दी गयी है.
7 साल बाद बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
भारतीय टीम 7 साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी. आखिरी बार टीम इंडिया 2015 में बांग्लादेश दौरे पर गयी थी. 2015 महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश गयी थी, जिसमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार मिली थी. हालांकि टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
भारत-बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल
भारत को बांग्लादेश में तीन एकदिवसीय (चार, सात और 10 दिसंबर) और दो टेस्ट मैच खेलने हैं और रोहित शर्मा के नेतृत्व में मजबूत टीम पड़ोसी देश का दौरा करेगी. टेस्ट मैच चटगांव में 14 से 18 दिसंबर और मीरपुर में 22 से 26 दिसंबर तक खेले जायेंगे.
बांग्लादेश वनडे के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.