Loading election data...

India vs England: भारत-इंग्लैंड पहला वनडे कल, रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर सीरीज जीतने पर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टीम को अपने आक्रामक रूख को बनाये रखना चाहिये. इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में अपने आक्रामक खेल से एकदिवसीय क्रिकेट खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 3:30 PM

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा. इंग्लैंड को टी20 सीरीज में हराने के बाद टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज जीतने पर होगी.

रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज के लिए बनायी योजना

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टीम को अपने आक्रामक रूख को बनाये रखना चाहिये. इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में अपने आक्रामक खेल से एकदिवसीय क्रिकेट खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है. टीम को इसका फायदा 2019 विश्व कप खिताब के साथ मिला था. यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की टी20 प्रारूप में भारत का रूख इंग्लैंड से प्रेरित है.

Also Read: England vs India: टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला क्यों हारा भारत ? कप्तान रोहित शर्मा ने बतायी वजह

रोहित शर्मा ने टीम में बदलाव के दिये संकेत

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए रोहित ने कहा कि सफेद गेंद के प्रारूप में टीम का हर मैच अब अहम होगा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद कहा, हमारे लिए सभी मैच अहम हैं. हम यह सोचकर नहीं खेल सकते कि एकदिवसीय प्राथमिकता नहीं है, लेकिन हमें प्रत्येक खिलाड़ी के कार्यभार को ध्यान में रखना होगा. हम कुछ बदलाव करेंगे लेकिन हमारा लक्ष्य मैच जीतना है. अब 50 ओवर के मैच को टी20 का विस्तारित प्रारूप माना जाता है.

शिखर धवन का दिखेगा जलवा

भारतीय टीम का ओवल में वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र होगा जिसमें टी20 से एकदिवसीय शृंखला में हुए बदलाव से सामंजस्य बैठाने पर जोर देना होगा. यह शृंखला सिर्फ एकदिवसीय प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे शिखर धवन जैसे खिलाड़ी के लिए काफी अहम होगी क्योंकि आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टीम का नेतृत्व करना है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमित मौके मिलने के बाद भी बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. धवन एकदिवसीय खेलें या इंडियन प्रीमियर लीग उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं.

फैन्स को उम्मीद विराट कोहली लौटेंगे फॉर्म में

भारतीय प्रशंसकों को हालांकि विराट कोहली के लय में लौटने का इंतजार है. इस दौरे पर टेस्ट और टी20 में उनके बल्ले से रन नहीं निकले. टीम के नये रूख को देखते हुए उन पर पहली ही गेंद से रन बनाने का दबाव होगा. एकदिवसीय प्रारूप होने से हालांकि लय हासिल करने का उनके पास थोड़ा अधिक समय होगा. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में कोहली ने छह गेंद की पारी में शानदार चौका और छक्का जड़ा, लेकिन ज्यादा आक्रामक रूख अपनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा.

टीमें इस प्रकार होंगी

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीसे टॉपली, डेविड विली.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

Next Article

Exit mobile version