India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैड के बीच चार टेस्ट मैचों के सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. पहले टेस्ट के पहले दिन भारत का दबदबा इंग्लैंड पर साफ देखने को मिला. भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक ना चल सकी और पूरी टीम 183 पर ऑल आउट हो गयी. बता दें कि कप्तान जो रूट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पर जल्द ही इंग्लिश कप्तान को पता चल गया कि उनका यह फैसला गलत था. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे और पहली पारी के आधार पर 162 रन पीछे थी.
That's Stumps on Day 1 of the first #ENGvIND Test!
After the bowlers limited England to 183, @ImRo45 & @klrahul11 guide #TeamIndia to 2⃣1⃣/0⃣. 👍 👍
Join us tomorrow for Day 2 action from Trent Bridge.
Scorecard 👉 https://t.co/TrX6JMzP9A pic.twitter.com/4Pc7kZIE0A
— BCCI (@BCCI) August 4, 2021
बता दें कि भारत की तरफ से इस वक्त क्रीज पर रोहित शर्मा नाबाद 9 रन और केएल राहुल भी नाबाद 9 रन बनाकर मौजूद हैं. रोहित और केएल राहुल ने बेहद सतर्कता बरती और किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया. इंग्लैंड की गेंदबाजी में पैनापन भी नहीं दिखा. रोहित शर्मा (40 गेंदों पर नाबाद नौ) और केएल राहुल (39 गेंदों पर नाबाद नौ) ने 13 ओवर तक सहजता से बल्लेबाजी करके टीम को झटका नहीं लगने दिया. वहीं आज भारत पहली पारी में ही बड़ी लीड लेकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा. आज भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा होगी कि वह इंग्लैंड के गेंदबाजों को अपने विकेट से दूर रखेंगे.
मालूम हो कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरा इंग्लैंड एक समय तीन विकेट पर 138 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन इसके बाद उसने 45 रन के अंदर अपने आखिरी सात विकेट गंवा दिये. उसकी तरफ से कप्तान जो रूट ने 108 गेंदों का सामना करके सर्वाधिक 64 रन बनाये, जिसमें 11 चौके शामिल हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बेअसर रहे बुमराह ने अपनी लय दिखायी तथा 46 रन देकर चार विकेट लिये. टीम के तीन अन्य तेज गेंदबाजों शमी (28 रन देकर तीन), शार्दुल ठाकुर (41 रन देकर दो) और मोहम्मद सिराज (48 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया.