IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों के दहाड़ के बाद अब बल्लेबाजों की बारी, रोहित-कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के बदौलत पहले टेस्ट मैच (India vs England 1st Test) के पहले दिन बुधवार को यहां इंग्लैंड को पहली पारी में 183 रन पर आउट करके पहला दिन अपने नाम किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 2:27 PM

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैड के बीच चार टेस्ट मैचों के सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. पहले टेस्ट के पहले दिन भारत का दबदबा इंग्लैंड पर साफ देखने को मिला. भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक ना चल सकी और पूरी टीम 183 पर ऑल आउट हो गयी. बता दें कि कप्तान जो रूट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पर जल्द ही इंग्लिश कप्तान को पता चल गया कि उनका यह फैसला गलत था. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे और पहली पारी के आधार पर 162 रन पीछे थी.

बता दें कि भारत की तरफ से इस वक्त क्रीज पर रोहित शर्मा नाबाद 9 रन और केएल राहुल भी नाबाद 9 रन बनाकर मौजूद हैं. रोहित और केएल राहुल ने बेहद सतर्कता बरती और किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया. इंग्लैंड की गेंदबाजी में पैनापन भी नहीं दिखा. रोहित शर्मा (40 गेंदों पर नाबाद नौ) और केएल राहुल (39 गेंदों पर नाबाद नौ) ने 13 ओवर तक सहजता से बल्लेबाजी करके टीम को झटका नहीं लगने दिया. वहीं आज भारत पहली पारी में ही बड़ी लीड लेकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा. आज भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा होगी कि वह इंग्लैंड के गेंदबाजों को अपने विकेट से दूर रखेंगे.

Also Read: हॉकी में जीत के बाद कप्तान मनप्रीत को फोन कर PM Modi ने कहा- पूरा देश नाच रहा है, देखें खुशी के वो शानदार पल

मालूम हो कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरा इंग्लैंड एक समय तीन विकेट पर 138 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन इसके बाद उसने 45 रन के अंदर अपने आखिरी सात विकेट गंवा दिये. उसकी तरफ से कप्तान जो रूट ने 108 गेंदों का सामना करके सर्वाधिक 64 रन बनाये, जिसमें 11 चौके शामिल हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बेअसर रहे बुमराह ने अपनी लय दिखायी तथा 46 रन देकर चार विकेट लिये. टीम के तीन अन्य तेज गेंदबाजों शमी (28 रन देकर तीन), शार्दुल ठाकुर (41 रन देकर दो) और मोहम्मद सिराज (48 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया.

Next Article

Exit mobile version