इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, फिरकी गेंदबाज शोएब बशीर पहले टेस्ट मैच से आउट

इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर वीजा कारणों की वजह से टीम से नहीं जुड़ सके हैं. वीजा नहीं मिलने की वजह से बशीर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इस बात पर इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी नाराजगी व्यक्त की है.

By Vaibhaw Vikram | January 24, 2024 1:45 PM
an image

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी गुरुवार से टेस्ट मैच खेले जाने हैं. टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम भारत पहुंच चुकी है. टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी निकाल के सामने आ रही है कि इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर वीजा कारणों की वजह से टीम से नहीं जुड़ सके हैं. वीजा नहीं मिलने की वजह से बशीर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इस बात पर इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी नाराजगी व्यक्त की है. शोएब बशीर ने पिछले कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है और इसी वजह से उन्हें भारत दौरे के लिए चुना गया था. मगर वह अब इंग्लैंड टीम के तरफ से पहले टेस्ट मुकाबले में खेलते नजर नहीं आएंगे.

Also Read: MS DHONI सहित ये खिलाड़ी न्योता मिलने के बावजूद प्राण प्रतिष्ठा में नहीं हुए शामिल
वीजा समस्याओं के कारण बशीर को भारत आने से रोका गया

इंग्लैंड टीम रविवार को भारत के हैदराबाद आकर टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. वीजा समस्याओं के कारण संयुक्त अरब अमीरात में शोएब बशीर को भारत आने से रोक दिया गया था. इंग्लैंड की टीम ने उनके बिना हैदराबाद आई है. इंग्‍लैंड अबू धाबी में अभ्यास शिविर लगाने के बाद गुरुवार से शुरू हो रही टेस्‍ट श्रृंखला के लिए रविवार को भारत पहुंची, जहां कागजी काम में देरी होने की वजह से बशीर टीम के साथ नहीं आ सके.

पाकिस्तानी मूल के हैं शोएब बशीर

इंग्लैंड टीम के तरफ से खेल रहे शोएब बशीर मूल रूप से पाकिस्तानी है. उनके साथ स्टुअर्ट हूपर भी हैं, जो हाल ही में ईसीबी में क्रिकेट संचालन के नए प्रबंध निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं. बता दें, पेपर वर्क में देरी के कारण बशीर पहले टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम के साथ शामिल नहीं हो सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बशीर यूके वापस लौट रहे हैं.

Also Read: इन भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में की हैं छक्कों की बौछार, देखें लिस्ट
मुझे उसके लिए सहानुभूति है: स्टोक्स

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान स्टोक्स ने कहा, ‘बतौर कप्तान मुझे यह विशेष रूप से निराशाजनक लगता है. हमने दिसंबर में स्क्वॉड का ऐलान किया था. सभी इस बात से अवगत थे कि हमें भारत टेस्ट मैच खेलने के लिए जाना है. सभी बात की जानकारी के बाद भी बशीर वीजा के कारण यहां नहीं आ सके. मैं उसके लिए और अधिक निराश हूं. मैं इंग्लैंड की टेस्ट टीम में उसका पहला अनुभव इस तरह की स्थिति में नहीं चाहता था. मुझे उसके लिए सहानुभूति है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन वह पहला क्रिकेटर नहीं है, जो इससे गुजरा हो. मैंने कई खिलाड़ियों के साथ खेला है, जिनके साथ यही समस्या रही है. मुझे यह निराशाजनक लगता है कि हमने एक खिलाड़ी को चुना है और वह वीजा मुद्दों के कारण हमारे साथ नहीं है. खासकर वह युवा है, मैं उसके लिए परेशान हूं.’

बशीर की जल्द भारत आने की उम्मीद: मैकुलम

इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा, ‘ईसीबी ने मामले के बारे में भारत सरकार और बीसीसीआई को बता दिया है. उम्मीद है कि 24 घंटे के अंदर प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी.’ मैनेजमेंट को उम्मीद है कि बशीर के साथ डैन लॉरेंस भी मंगलवार तक भारत आ जाएंगे. लॉरेंस को स्क्वॉड में हैरी ब्रूक की जगह चुना गया है. ब्रूक ने पारिवारिक कारणों के चलते सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया. वह संयुक्त अरब अमीरात से ही इंग्लैंड लौट गए. लॉरेंस इस दौरान संयुक्त अरब अमीरात में ही डेजर्ट वाइपर्स टीम के लिए आईएल टी20 खेल रहे थे.

Also Read: इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे कोहली, टीम में इस प्लेयर को मिली जगह

Exit mobile version