21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs England: चेन्नई में भारत का रहा है शानदार रिकॉर्ड, टीम इंडिया पड़ेगी इंग्लैंड पर भारी-ये आंकड़े हैं गवाह

India vs England : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chennai Chepauk Stadium) में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी को पहला मैच खेला जायेगा. सीरीज शुरू होने से पहले दोनों देशों की टीमें चेन्नई पहुंच चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीत कर लौटी टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं.

India vs England : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chennai Chepauk Stadium) में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी को पहला मैच खेला जायेगा. सीरीज शुरू होने से पहले दोनों देशों की टीमें चेन्नई पहुंच चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीत कर लौटी टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. वहीं इंग्लैंड टीम के लिए भारत को उसके घर में मात देना बहुत बड़ी चुनौती है. इस मैदान पर टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड रहा है. आइये जानते हैं आंकड़े किस टीम का पलड़ा भारी करते हैं.

चेन्नई में भारत का शानदार रहा है रिकॉर्ड 

बता दें कि भारत दौरे पर इंग्लैंड को शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है. इस मैदान पर भारत ने इंग्लैण्ड के खिलाफ कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 5 मैच जीते हैं तो वहीं इंग्लैण्ड की टीम तको मात्र 3 जीत नसीब हुई है. वहीं 1982 में दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला ड्रा रहा है. पिछली बार दोनों देश इस मैदान पर 2016 में भिड़ी थीं उस मैच को भारत ने 75 रनों से अपने नाम किया था. इस मैच में करूण नायर ने इतिहास रचते हुए तिहरा शतक लगाया था.

Also Read: India vs England: इंग्लैण्ड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले रहाणे ने कोहली की कप्तानी पर कही ये बड़ी बात
टेस्ट सीरीज खेलने चेन्नई पहुंचे इंग्लैंड और भारत के क्रिकेटर

कप्तान जो रूट समेत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए बुधवार को यहां पहुंच गये. हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि भारत के कुछ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ भी यहां पहुंच चुका है. रूट और उनकी टीम श्रीलंका से सुबह 10-30 पर यहां पहुंची और सीधे होटल चली गयी, जहां दोनों टीमों के लिए बायो बबल बनाया गया है. भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे कल रात ही यहां पहुंच गये, जबकि चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत आज सुबह पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें