England vs India, 2nd ODI: Heat Wave की चपेट में भारत-इंग्लैंड दूसरा वनडे? जानें कैसा रहेगा मौसम

लंदन में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि राहत की बात है कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला डेन-नाइट होने वाला है. भारतीय समय के अनुसार रात के 1 बजे से मैच खेला जाएगा. नॉटिंघम से लॉर्ड्स में 10 डिग्री अधिक तापमान होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 2:41 PM
an image

भारत और इंग्लैंड (England vs India, 2nd ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जायगा. भारतीय टीम लॉर्ड्स में इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात के 1 बजे से खेला जाएगा. मैच के दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहेगा और पिच से किसे मदद मिलेगी, आइये रिपोर्ट पर एक नजर डालें.

कैसा रहेगा लंदन का मौसम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लंदन में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि राहत की बात है कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला डेन-नाइट होने वाला है. भारतीय समय के अनुसार रात के 1 बजे से मैच खेला जाएगा. नॉटिंघम से लॉर्ड्स में 10 डिग्री अधिक तापमान होने की संभावना है. मैच के दौरान बादल छाये रहेंगे. हालांकि बारिश को कोई भी संभावना नहीं है.

Also Read: England vs India: 12 जुलाई इंग्लैंड के लिए साबित हुआ ‘पनौती’, बुमराह ने 4 साल बाद दिया कुलदीप वाला दर्द

लॉर्ड्स की पिच से किसे मिलेगी अधिक मदद

लॉर्ड्स के विकेट को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है. पिच से बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलने की संभावना है. हालांकि दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों पिच से कुछ मदद मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर भी अपना जलवा दिखा सकते हैं.

लॉर्ड्स में 4 साल पहले आखिरी बार हुई थी भारत-इंग्लैंड के बीच भिड़ंत

लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी बार 4 साल पहले भिड़ंत हुई थी. जिसमें इंग्लैंड की टीम ने भारत को 86 रन से हराया था. विराट कोहली की कप्तानी में खेले गये मुकाबले में जो रूट ने टीम इंडिया के लिए अकेले मुसीबत खड़ी कर दी थी. उस मुकाबले में रूट ने 116 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

लॉर्ड्स में भारत का प्रदर्शन

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारत का दबदबा रहा है. भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ 8 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें भारत ने 4 में इंग्लैंड की टीम को धूल चटाया है. जबकि इंग्लैंड की टीम केवल 3 मैचों में ही टीम इंडिया को हराया है. मौजूदा टीम की बात करें, तो इस मैदान पर विराट कोहली ने दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61 रन बनाये. वैसे भारत की ओर से लॉर्ड्स में सबसे अधिक रन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बनाये हैं. लॉर्ड्स में दादा ने दो अर्धशतक की मदद से 4 मैचों में कुल 208 रन बनाये हैं.

Exit mobile version