Loading election data...

IND vs ENG 2nd T20I: विराट के साथ बल्लेबाजी करना गर्व की बात, जानें ईशान को कोहली की कौन सी बात लगी सबसे अच्छी

India vs England 2nd T20I अहमदाबाद : टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण करने वाले युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कहा कि आईपीएल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों का सामना करने से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बेखौफ खेलने में मदद मिली. किशन ने दूसरे टी20 (T20I) मैच में 56 रन की पारी खेली जिसकी मदद से भारत ने यह मैच आसानी से जीता. किशन ने कप्तान विराट कोहली के साथ 94 रन की साझेदारी की. उन्होंने कहा कि जिन्हें केवल टीवी पर देखा, उनके साथ बल्लेबाजी करने का एक अलग ही अनुभव था.

By Agency | March 15, 2021 3:57 PM
an image
  • ईशान किशन ने अपने पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगाया अर्धशतक.

  • विराट कोहली के साथ 95 रन की साझेदारी पर कहा, गर्व की बात.

  • ईशान की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया.

India vs England 2nd T20I अहमदाबाद : टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण करने वाले युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कहा कि आईपीएल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों का सामना करने से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बेखौफ खेलने में मदद मिली. किशन ने दूसरे टी20 (T20I) मैच में 56 रन की पारी खेली जिसकी मदद से भारत ने यह मैच आसानी से जीता. किशन ने कप्तान विराट कोहली के साथ 94 रन की साझेदारी की. उन्होंने कहा कि जिन्हें केवल टीवी पर देखा, उनके साथ बल्लेबाजी करने का एक अलग ही अनुभव था.

किशन ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी ऊर्जा और मैदान पर मौजूदगी सीखने लायक है मैं उनसे बहुत कुछ सीखने की कोशिश करूंगा. किशन ने कहा, ‘मेरे लिए यह गर्व की बात थी क्योंकि मैने उन्हें और मैदान पर उनके खेल को टीवी पर ही देखा है. दूसरे छोर से इसे अनुभव करना बिल्कुल अलग था. अपने प्रदर्शन को लेकर किशन ने कहा कि आईपीएल से उन्हें काफी मदद मिली.

किशन ने मैच के बाद कहा, ‘नेट्स पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह को खेलने से काफी मदद मिली. वे काफी तेज गेंदबाज हैं और उनके खिलाफ शॉट्स खेलने से आत्मविश्वास आता है.’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में आपका सामना दुनिया भर के बेहतरीन गेंदबाजों से होता है और फिर उन्हें खेलने की आदत हो जाती है. इससे मुझे फायदा मिला.’

Also Read: कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड, बतौर कप्तान पूरे किए 12 हजार रन, टी-20 में 3 हजार रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन ने उन्हें दबाव लिए बिना स्वाभाविक खेल दिखाने में मदद की. किशन ने कहा, ‘मैच से पहले मुझसे खुलकर खेलने के लिए कहा गया, जैसे मैं आईपीएल में खेलता हूं. मुझे अतिरिक्त दबाव नहीं लेने के लिए कहा गया. पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होने से मैं नर्वस था लेकिन भारत की जर्सी पहनने के बाद दबाव चला जाता है और आप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करते हैं.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Exit mobile version