-
दोनों मैचों में खेले बिना ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गये रोहित शर्मा.
-
मैच के दौरान छुपकर खाने का वीडियो हुआ वायरल.
-
पहले मैच में रोहित की जगह धवन को मिला मौका, दूसरे में किशन खेले.
India vs England 2nd T20I नयी दिल्ली : इंग्लैंड के साथ चल रहे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते नजर नहीं आए. पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि रोहित को आराम दिया गया है. कोहली ने कहा कि रोहित को कोई चोट नहीं है, वह आराम करेंगे. पहले टी20 मैच में रोहित की जगह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मौका दिया गया, जबकि दूसरे टी-20 में धवन के बदले ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया गया. लेकिन बिना खेले ही रोहित शर्मा आजकल चर्चा में बने हुए हैं.
रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह छुपकर कुछ खाते हुए देखा जा सकते हैं. कुछ सेकेंड के इस वीडियो में रोहित शर्मा कोच रवि शास्त्री के पीछे टीम के डगआउट में बैठे देखे गये. वहीं से रोहित अपनी टीम का उत्साह बढ़ा रहे थे. इस बीच उनका एक वीडियो क्लिप सामने आया, जिसमें वह छुपकर कुछ खाते दिख रहे हैं.
इस वीडियो का छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कुछ लोगों ने मजाक में लिखा कि यह है रोहित शर्मा के नहीं खेलने का कारण. जबकि एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि रोहित के मैच नहीं खेलने की असल वजह, बड़ा पाव ज्यादा जरूरी है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि अब यह आदमी भी मीम्स मटेरियल बन जायेगा. हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है रोहित खा क्या रहे हैं.
आपको बता दें कि पहले टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा की जगह पर शिखर धवन को मौका दिया गया था. लेकिन शिखर उस मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. धवन महज 4 रन बनाकर आउट हो गये. उस मैच में टीम इंडिया को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रविवार को खेले गये दूसरे टी-20 मुकाबले में धवन की जगह युवा बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया गया.
Actual reason for Rohit skipping the match.
Vadapav is important 🤯
https://t.co/xQ4B0bR03t— S. (@KOHLIdeGOAT) March 14, 2021
ईशान किशन ने अपने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर सभी का दिल जीत लिया. अब तीसरे टी20 मुकाबले में फिर से रोहित की वापसी की बातें हो रही है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की बात करें तो ये दोनों ही मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं. पहले टी20 मुकाबले में राहुल ने एक रन बनाया, तो दूसरे में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये. खबरें आ रही हैं कि तीसरे मैच में राहुल की जगह रोहित को टीम में शामिल किया जायेगा.
Posted By: Amlesh Nandan.