Loading election data...

India vs England 2nd Test: चेपॉक में तीसरे अंपायर के फैसले पर विवाद, इंग्लैंड को फिर से मिला DRS

India vs Ingland Test Series चेन्नई : भारत के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट के शुरूआती दिन तीसरे अंपायर की गलती के कारण शनिवार को इंग्लैंड के एक डीआरएस (फैसला समीक्षा प्रणाली) रैफरल को फिर से बहाल कर दिया गया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट तीसरे अंपायर अनिल चौधरी की भूल से काफी खिन्न हो गये जिसके कारण उन्हें भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट नहीं मिल सका और एक डीआरएस रिव्यू भी चला गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2021 7:03 PM
  • तीसरे अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे इंग्लैंड के खिलाड़ी, फिर से मिला डीआरएस

  • जैक लीज की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के कैच के लिए की गयी थी अपील

  • अजिंक्य रहाणे ने बनाया अर्धशतक, रोहित शर्मा की शतकीय पारी

India vs Ingland Test Series चेन्नई : भारत के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट के शुरूआती दिन तीसरे अंपायर की गलती के कारण शनिवार को इंग्लैंड के एक डीआरएस (फैसला समीक्षा प्रणाली) रैफरल को फिर से बहाल कर दिया गया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट तीसरे अंपायर अनिल चौधरी की भूल से काफी खिन्न हो गये जिसके कारण उन्हें भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट नहीं मिल सका और एक डीआरएस रिव्यू भी चला गया.

हालांकि कुछ क्षणों के बाद स्पष्ट हो गया कि चौधरी ने गलती की थी और इंग्लैंड के रिव्यू को फिर से बहाल कर दिया गया. यह घटना दिन के 75वें ओवर में हुई जब जैक लीच की गेंद रहाणे के ग्लव्ज को छूती हुई फारवर्ड शार्ट लेग क्षेत्ररक्षक ओली पोप के हाथ में चली गयी.

इंग्लैंड ने अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे ठुकरा दिया और चौधरी ने यह सोचकर रिव्यू खारिज कर दिया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर गयी थी और मेहमान टीम ने पगबाधा की अपील की थी. हालांकि इंग्लैंड ने स्पष्ट किया कि वे ग्लव्ज से छूकर गयी गेंद के कैच होने की अपील कर रहे हैं, बल्ले से छूने की नहीं.

Also Read: IND vs ENG: ‘हिटमैन’ का शानदार शतक, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले इंडियन क्रिकेटर

बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखकर रूट काफी निराश हो गये और कप्तान ने यह मामला मैदानी अंपायरों के समक्ष उठाया. चौधरी के ठुकराने से इंग्लैंड ने एक रिव्यू भी गंवा दिया था. लेकिन बाद में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के खेलने के नियम 3.6.8 के अंतर्गत इंग्लैंड का यह रिव्यू बहाल कर दिया गया. रहाणे हालांकि बाद में छह गेंद बाद आउट हो गये, उन्हें मोईन अली ने 67 रन पर बोल्ड किया.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version