16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले फास्ट बॉलर

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेल रही है. दूसरे टेस्ट में चोटिल जैक लीच की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जगह मिली है. इस मैच में उतरने के साथ ही 41 साल के एंडरसन ने इतिहास रच दिया. भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं.

भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ अभी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. आज यानी दो फरवरी को भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेल रही है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. जैसी कि उम्मीद थी, शोएब बशीर को उनकी टेस्ट कैप दे दी गई है. वह जैक लीच की जगह लेंगे. वहीं भारतीय टीम की तरफ से रजत पाटीदार ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है. इस दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. इसमें चोटिल जैक लीच की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जगह मिली है. इस मैच में उतरने के साथ ही 41 साल के एंडरसन ने इतिहास रच दिया. भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं.

एंडरसन सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज

एंडरसन अपना छठा भारतीय दौरा कर रहे हैं. एंडरसन भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं. हालांकि इससे पहले भी कई उम्रदराज प्लेयर्स ने भारत में टेस्ट खेला है, लेकिन वो तेज गेंदबाज नहीं रहे थे. इससे पहले भारत में सबसे उम्रदराज प्लेयर में जिम्बाब्वे के स्पिनर जॉन ट्रैकोस (45), पाकिस्तान के लेग स्पिनर आमिर इलाही (44), इंग्लैंड के विकेटकीपर हैरी एलियट (42) और भारत के ही स्पिन ऑलराउंडर वीनू मांकड़ (41) ने टेस्ट मैच खेले हैं.

Also Read: T20 World Cup 2024: टिकटों की बुकिंग शुरू, जानें कहां से कर सकते हैं बुक
एंडरसन बने दुनिया के पहले तेज गेंदबाज

एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं इसके अलावा वह तेज गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं. मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने भी 700 का आंकड़ा पार किया है, लेकिन दोनों ही स्पिन गेंदबाजी करते थे. जबकि अश्विन टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे. भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट अपने नाम किए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 10/74 था.

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 183* टेस्ट- 690* विकेट

अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट

कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट

नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 127* टेस्ट- 517* विकेट

रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2023): 96* टेस्ट- 496* विकेट

Also Read: India vs England 2nd Test Live Streaming, Telecast: मुफ्त में कब और कहां देख सकते हैं यह मुकाबला
टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने ये कहा

हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच अच्छी लग रही है, पिच अपना काम करेगी, हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है. हैदराबाद में जो हुआ वह इतिहास है, हमें आगे बढ़ने की जरूरत है. हमने उन चीजों पर बात की है जो हमें करने की जरूरत है, अब हमें अपनी योजनाओं पर अमल करने की जरूरत है. मुझे लगा कि हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमारा इरादा वैसा नहीं था.’ इसी तरह गेंदबाजी में दूसरी पारी में ओली पोप ने शानदार पारी खेली. चोटें खेल का अभिन्न अंग हैं, इसलिए हमारे पास बेंच पर बैठे लोग हैं. दो अप्रत्याशित बदलाव – जडेजा और केएल राहुल बाहर, और सिराज को आराम दिया गया है. हमारे पास मुकेश, कुलदीप और रजत पाटीदार हैं जो पदार्पण कर रहे हैं.

टॉस हारने के बाद बेन स्टोक्स ने ये कहा

हम भी बल्लेबाजी ही करते. पिछला सप्ताह बहुत अच्छा था, लेकिन हम जानते हैं कि भारत मजबूती से वापसी करेगा. हमारी तरह पीछे से आना बहुत सुखद था. हम उससे आत्मविश्वास लेंगे, लेकिन अब नया सप्ताह लड़कों के लिए खेलने के लिए यह एक अद्भुत माहौल है. अपने करियर की शुरुआत में ऐसा अवसर मिलना उनके आत्मविश्वास के लिए चमत्कारिक होगा.

Also Read: Budget 2024: खेल मंत्रालय के बजट में बंपर इजाफा, पेरिस ओलिंपिक पर नजरें, जानें कितने करोड़ रुपये मिले
IND vs ENG 2nd Test: पिच रिपोर्ट

यह मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में एक बहुउद्देश्यीय स्टेडियम है. ऐतिहासिक रूप से, यह बेल्टर बनाने के लिए जाना जाता है, जहां बल्लेबाज समान गति वाले विकेटों पर लाइन के माध्यम से खेल सकते हैं. हालांकि, हाल के दिनों में स्पिनरों ने अपनी छाप छोड़ी है. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. भारत ने इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं हारा है. सभी मुकाबलों में भारत ने 200 से अधिक रन से जीत दर्ज की है. इसके अलावा इस मैदान पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी खूब बोला है. भारतीय टीम इस मैदान पर इंग्लैंड के साथ पहले भी एक टेस्ट मैच खेल चुका है. उस समय भारतीय टीम की कमान विराट कोहली संभाल रहे थे.

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

Also Read: ‘ऐसा लगा जैसे अपना पैर खो दूंगा’, ऋषभ पंत ने बताई अपनी कार एक्सीडेंट की पूरी कहानी, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें