-
रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका को दिया वैलेंटाइन गिफ्ट
-
मुश्किल घड़ी में रोहित ने टीम इंडिया के लिए जड़ा शानदार शतक
-
रोहित शर्मा के शॉट्स पर उछलते नजर आए मैदान में मौजूद दर्शक
चेन्नई : पूरी दुनिया वैलेंटाइन वीक (Valentine Day) मना रही है. एक आम इंसान को इस सप्ताह का जितनी बेसब्री से इंतजार रहता है, उतना की खास लोगों को भी. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. दर्शक दीर्घा में उनकी वैलेंटाइन यानी पत्नी रितिका साजदेह (Ritika Sajdeh) मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले एक बेहतरीन गिफ्ट दिया है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में उन्होंने अपने करियर का सातवां शतक जड़ा तो उनकी पत्नी झूम उठीं.
दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लंच से पहले ही भारत के तीन विकेट पवेलियन लौट गये. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गये. चेतेश्वर पुजारा भी सस्ते में ही निपट गये. ऐसे में रोहित शर्मा ने न केवल टीम को संभाला बल्कि 130 गेंद पर अपना शतक भी पूरा किया.
जैसे ही रोहित शर्मा ने शतक पूरा किया. पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. तालियां बजाने वालों में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी शामिल थी. वीडियो में उनकी खुशियां साफ देखी जा सकती है. रितिका खुशी से तालियां बजाते हुए अपने पति को बधाई दे रही थीं. जबकि शतक जमाने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी की ओर देखकर अपना बल्ला दिखाया.
इससे पहले आज ही लंच से पहले जब रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया था, तब भी उनकी पत्नी ने तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की थी. बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें आप रोहित के शतक पूरा करने के बाद उनकी पत्नी रितिका की खुशी देख सकते हैं. रोहित के शतक पर पूरी टीम इंडिया ने भी खड़े होकर उनका अभिवादन किया.
Applause from the Chepauk crowd 👌
Dressing room on its feet 👏
A congratulatory hug from Ajinkya Rahane 👍Appreciation from all round for @ImRo45 as he completes a fine hundred in tough conditions. 🙌🙌 @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/nWmQfH5Xem
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
करीब एक साल से कोरोना महामारी ने खेलों से दर्शकों को दूर करके मानों उनकी संजीवनी ही छीन ली थी. लेकिन अब चेपॉक स्टेडियम पर दर्शकों के लौटते ही चिर परिचित उत्साह और क्रिकेट को लेकर दीवानगी की बानगी साफ देखने को मिली. जब निराशा और नकारात्मकता में बीते पिछले दौर को भुलाकर वे रोहित शर्मा के शॉट्स पर उछलते नजर आए.
Posted By: Amlesh Nandan.