13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: शुभमन का लौटा फॉर्म, दूसरे टेस्ट में जड़ा शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. वहीं काफी समय से अपनी फॉर्म की वजह से आलोचकों के शिकार हो रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा.

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही है. पहले पारी में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा, वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए. इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर समेट गई. वहीं काफी समय से अपनी फॉर्म की वजह से आलोचकों के शिकार हो रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा.  शुभमन गिल ने  अपनी पारी के दौरान 147 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 104 रन बनाए. शुभमन गिल की पारी के दम पर भारतीय टीम इंग्लैंड टीम के खिलाफ 300 रनों की बढ़त बना ली है.

Also Read: जानें क्या करती है इन स्टार क्रिकेटरों की पत्नियां
शुभमन का लौटा फॉर्म

विराट कोहली के स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी संघर्षपूर्ण रहता है. सलनी बल्लेबाज शुभमन गिल वर्तमान में  यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा के बाद तीसरे स्थान पर टीम के लिया बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं. गिल ने नंबर 3 स्थान पर 12 पारियों में कोई अर्धशतक नहीं लगाया था और विजाग टेस्ट की पहली पारी में जब उन्होंने जेम्स एंडरसन की गेंद को ऑफ-स्टंप के बाहर धकेलते हुए आउटसाइड किया, तो ऐसा लगा जैसे टेस्ट क्रिकेटर के रूप में उनके दिन आ गए हो मगर वह दूसरे टेस्ट के पहली पारी में भी अर्धशतक लगाने से चूक गए. मगर उन्होंने दूसरी पारी के दौरान शतक जड़ कर ये साबित कर दिया कि वह अब इस क्रम में बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं. 

Also Read: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर कुक का आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
11 महीने बाद जड़ा शतक

गिल के बल्ले से पिछला शतक मार्च 2023 में निकला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में गिल ने 128 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद से गिल अर्धशतक भी नहीं जमा पाए. पिछले 11 महीनों में गिल ने केवल 18.18 के औसत से रन बनाए जिसमें उनका बेस्ट स्कोर महज 36 था. गिल को इस शतक की अहमियत का अंदाजा था. गिल ने इस शतक के साथ टीम में अपनी जगह भी बचा ली है.

Also Read: IND vs ENG: इस युवा गेंदबाज ने झटका अनुभवी ‘हिटमैन शर्मा’ का विकेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें