12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG 3rd T20I : बटलर की धमाकेदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, कोहली का अर्धशतक बेकार

India vs England T20 Series अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गये भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी-20 इंटरनेशनल (T20 Internation) में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की नाबाद 77 रन की पारी पर जोस बटलर की नाबाद 83 रन की पारी भारी पड़ी. विजयी स्टॉक भी बटलर ने ही लगाया. इंग्लैंड ने यह मुकाबला एक ओवर चार गेंद शेष रहते ही जीत लिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है.

India vs England T20 Series अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गये भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी-20 इंटरनेशनल (T20 Internation) में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की नाबाद 77 रन की पारी पर जोस बटलर की नाबाद 83 रन की पारी भारी पड़ी. विजयी स्टॉक भी बटलर ने ही लगाया. इंग्लैंड ने यह मुकाबला एक ओवर चार गेंद शेष रहते ही जीत लिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है.

कप्तान विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां छह विकेट पर 156 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. मार्क वुड (31 रन पर तीन विकेट) और क्रिस जोर्डन (35 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने भारत 15 ओवर में 87 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में था लेकिन कोहली (नाबाद 77) और हार्दिक पंड्या (17) की पारियों की बदौलत टीम अंतिम पांच ओवर में 69 रन जोड़ने में सफल रही.

ऋषभ पंत ने भी 25 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जोफ्रा आर्चर के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा भाग्यशाली रहे जब इस तेज गेंदबाज ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका दिया. पहले दो मैचों में सिर्फ एक रन बनाने वाले लोकेश राहुल एक बार फिर नाकाम रहे और खाता खोले बिना वुड की गेंद पर बोल्ड हो गये.

Also Read: India vs England T20I: इंग्लैंड ने आठ विकेट से भारत को हराया, बेकार गयी कोहली की विराट पारी

पारी का पहला चौका चौथे ओवर में लगा जब आर्चर की गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर चार रन के लिए चली गई. रोहित ने वुड के अगले ओवर में चौका भी जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर आर्चर को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 15 रन बनाए. कोहली ने वुड पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन पिछले मैच में अर्धशतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले इशान किशन चार रन बनाने के बाद जोर्डन की गेंद को हवा में लहरा गये और विकेटकीपर जोस बटलर ने आसान कैच लपका.

भारतीय टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 24 रन ही बना सकी. ऋषभ पंत ने बेन स्टोक्स पर चौके के साथ खाता और फिर आदिल राशिद पर लगातार दो चौकों के साथ 10वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. पंत हालांकि कप्तान कोहली के कहने पर सैम कुरेन की गेंद पर तीसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गये. उन्होंने 20 गेंद में 25 रन बनाए. श्रेयस अय्यर (09) ने आते ही कुरेन पर चौके से खाता खोला लेकिन वुड की गेंद पर बाउंड्री पर डेविड मलान को कैच दे बैठे जिससे 15वें ओवर में टीम का स्कोर पांच विकेट पर 86 रन हो गया.

कोहली ने 16वें ओवर में आर्चर पर चौके और छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने का प्रयास किया. इसी ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा हुआ। कोहली ने अगले ओवर में जोर्डन पर छक्के और चौके के साथ 37 गेंद में 27वां अर्धशतक पूरा किया और फिर वुड को निशाना बनाते हुए उन पर लगातार दो छक्के और एक चौका मारा. पंड्या ने भी अगले ओवर में आर्चर पर छक्का जड़ा जबकि कोहली ने भी गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए. इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण राज्य और स्थानीय अधकारियों के साथ चर्चा के बाद सीमित ओवरों के चरण के बाकी सभी मैचों को स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में कराने का फैसला किया.

Posted By : Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें