26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND VS ENG: टीम इंडिया की हार के बाद फैंस ने पूछा- इस खिलाड़ी को टीम में क्यों रखा है? नाम जान कर चौंक जाएंगे आप

IND VS ENG: टीम इंडिया के हार के बाद सोशल मीडिया पर स्पिनर चहल का नाम ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि कप्तान कोहली के नाबाद 77 रनों के वजह से टीम इंडिया ने एक चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया था पर भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्श न के कारण भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को अहमदाबाद में खेले गये तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार की सामना करना पड़ा है. पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया. इस हार के बाद भारत इस सीरीज में 2-1 से पिछड़ गया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए और इंग्लैंड ने लक्ष्य महज 2 विकेट खोकर 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. वहीं टीम इंडिया के हार के बाद सोशल मीडिया पर अचानक एक ऐसा नाम ट्रेंड (Trend) कर रहा है अगर आप सोच रहे हैं वो केएल राहुल होंगे आप गलत हैं.

टीम इंडिया के हार के बाद सोशल मीडिया पर स्पिनर चहल का नाम ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि कप्तान कोहली के नाबाद 77 रनों के वजह से टीम इंडिया ने एक चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया था पर भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्श न के कारण भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने 18.2 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. जिसके बाद फैंस का गुस्सा स्पिनर युजवेंद्र चहल पर निकला और वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

Also Read: IND vs ENG 3rd T20 : विराट कोहली ने टी20 में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे कप्तान बने

बता दें कि तीसरे टी20 में युजवेंद्र चहल ने बेहद निराश किया. उन्होंने अहमदाबाद की पिच पर 4 ओवर किए और 41 रन लुटाते हुए सिर्फ 1 विकेट झटका. चहल का प्रदर्शन शुरूआत के दो मैचों में भी यही हाल रहा है. चलह ने इन तीनों मैचों को मिलाकर कुल 12 ओवर में 119 रन लुटाए हैं और मात्र तीन ही विेट अपने नाम किए हैं. जिसके कारण फैंस का गुस्सा उनपर निकला. वहीं केएल राहुल की खराब फॉर्म का खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ रहा है. इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था. वहीं चौथे टी-20 मैच में भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला होने वाला है.

बता दें कि मार्क वुड की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के तूफानी अर्धशतक से इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनायी. इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी-20 मैच में 8 विकेट से हारने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें