IND vs ENG: हेडिंग्ले में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट पारी और 76 रन से जीता

IND vs ENG : इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को चार दिनों में ही एक पारी और 76 रन से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराकर कर लिया है. टीम इंडिया पहली पारी में 78 रन पर ऑल आउट होने के बाद दूसरी पारी में भी 278 रन बनाकर आउट हो गयी. इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2021 6:02 PM
an image

मुख्य बातें

IND vs ENG : इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को चार दिनों में ही एक पारी और 76 रन से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराकर कर लिया है. टीम इंडिया पहली पारी में 78 रन पर ऑल आउट होने के बाद दूसरी पारी में भी 278 रन बनाकर आउट हो गयी. इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

लाइव अपडेट

रॉबिन्सन और ओवरटन के आगे फेल हुई टीम इंडिया

इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज रॉबिन्सन ने 65 रन देकर 26 ओवर में पांच विकेट चटकाये. जबकि क्रेग ओवरटन ने 18 ओवर और तीन गेंदों में 47 रन देकर 3 विकेट चटकाये. एंडरसन ने एक और मोइन अली ने एक विकेट चटकाये.

चौथे दिन के पहले सत्र में ही सिमट गयी टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के पहले सत्र में ही टीम इंडिया ऑल आउट हो गयी और अंग्रेजों के सामने सरेंडर कर दिया. तीसरे दिन भारत दो विकेट पर 215 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था. लेकिन चौथे दिन के पहले सत्र में केवल 63 रन बनाकर 8 विकेट खो दिया. कोहली अर्धशतक बनाकर आउट हुए, तो पुजारा ने आज अपने पहले दिन के स्कोर 91 पर एक रन भी नहीं जोड़ पाये.

भारत को 8वां झटका, इशांत शर्मा दो रन बनाकर आउट

भारत को 8वां झटका इशांत शर्मा के रूप में लगा है. इशांत शर्मा को रॉबिन्सन ने अपना पांचवां शिकार बनाया. भारत अब भी इंग्लैंड से 90 रन पीछे है. इस समय जडेजा और बुमराह क्रीज पर मौजूद हैं.

टीम इंडिया को 7वां झटका, शमी 6 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को 7वां झटका लगा है. मोहम्मद शमी 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से 6 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर आउट हुए. भारत को स्कोर इस समय 7 विकेट पर 256 रन है. इंग्लैंड से भारत अब तक 98 रन दूर है.

टीम इंडिया को 6ठा झटका, पंत 1 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को ऋषभ पंत के रूप में 6ठा झटका लगा है. पंत एक रन बनाकर रॉबिन्सन के शिकार हुए. पंत ने 7 गेंदों का सामना किया. इस समय भारत का स्कोर 239 रन पर 6 विकेट है. इस समय शमी और जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत पर मंडराया हार का खतरा, पांच खिलाड़ी आउट होकर पहुंचे पवेलियन

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा है. चौथे दिन अब तक टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. पुजारा, कोहली के बाद रहाणे भी आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. रहाणे 10 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर इस समय पांच विकेट पर 239 रन है और इंग्लैंड से अब भी 115 रन पीछे है.

टीम इंडिया को चौथा झटका, अर्धशतक बनाकर विराट कोहली आउट

टीम इंडिया को चौथे दिन के पहले सत्र में चौथा झटका लगा है. कल के नॉट आउट दोनों बल्लेबाज विराट कोहली और पुजारा आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. पुजारा 91 रन पर अउट हुए, तो कोहली अपने कल के स्कोर में 10 रन जोड़के बाद आउट हुए. कोहली ने 8 चौकों की मदद से 125 गेंदों का सामना करने के बाद 55 रन बनाकर आउट हुए.

टीम इंडिया को तीसरा झटका, पुजारा नर्वस नाइंटीज के शिकार

टीम इंडिया को चौथे दिन के पहले ही सत्र में बड़ा झटका लगा. चेतेश्वर पुजारा 15 चौकों की मदद से 189 गेंदों में 91 रन बनाकर रॉबिन्सन के शिकार हुए. इसके साथ ही पुजारा ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वो भारत के पहले खिलाड़ी बन गये हैं, जो अपने पहले दिन के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ पाये और आउट हो गये. भारत का स्कोर इस समय तीन विकेट पर 220 रन है.

चौथे दिन का खेल शुरू, पुजारा कोहली मैदान पर जमे

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारत अपने कल के स्कोर 215 रन से आगे खेलना शुरू कर दिया है.

कोहली और पुजारा के बीच अब तक 99 रनों की साझेदारी

पुजारा 181 गेंदों पर 91 रन बनाकर खेल रहे हैं जो उनका पिछली 36 पारियों में सर्वाधिक स्कोर है. कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाये हैं. इन दोनों ने अब तक तीसरे विकेट के लिये 99 रन जोड़े हैं. पुजारा ने इससे पहले रोहित शर्मा (156 गेंदों पर 59 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटके से उबारा था.

पुजारा ने दिखायी फॉर्म, भारत वापसी की राह पर

पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिये जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की पूरे दृढ़ संकल्प के साथ की गयी बल्लेबाजी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पहली पारी में 354 से पिछड़ने के बावजूद शुक्रवार को तीसरे दिन दमदार वापसी की उम्मीद जगायी. भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 215 रन बनाये हैं और वह अभी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है.

भारत के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट का चौथा दिन भारत के लिए खास है. पहली पारी में केवल 78 रन पर ऑल आउट होने के बाद दूसरी पारी में भारत दो विकेट पर अब तक 215 रन बना लिया है. पुजारा और कोहली क्रीज पर जमे हुए हैं.

Exit mobile version