India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकबला जारी है. मैच के दो दिन बेहद कठिन रहने के बाद तीसरे दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में 354 से पिछड़ने के बावजूद शुक्रवार को तीसरे दिन दमदार वापसी की उम्मीद जगायी. भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 215 रन बनाये हैं और अभी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है. वहीं क्रीज पर चेतेश्वर पुजारी और भारतीय टीम के कप्तान कोहली मौजूद हैं. पुजारा 181 गेंदों पर 91 रन बनाकर खेल रहे हैं तो कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाये हैं.
It's Stumps on Day 3 of the 3⃣rd #ENGvIND Test at Headingley!
A solid & gritty batting display by #TeamIndia to end the day at 215/2. 👍
9⃣1⃣* for @cheteshwar1
5⃣9⃣ for @ImRo45
4⃣5⃣* for captain @imVkohliScorecard 👉 https://t.co/FChN8SDsxh pic.twitter.com/6gisdY7PXi
— BCCI (@BCCI) August 27, 2021
भारतीय सलामी बल्लेबाज ने खुलासा किया कि टीम की आगे की बल्लेबाजी प्लानिंग कई कारणों निर्भर करेगी, जिसमें बाकी बचे हुए ओवरों की संख्या भी शामिल है. रोहित ने कहा, ‘ हम अभी भी 139 रन पीछे हैं, इसलिए पहले हमें इस फासले को कम करने की जरूरत है, और फिर लीड की बात आती है. हमें पहले इसे कवर करने की योजना बनानी होगी. फिर हमें खेल की स्थिति का आंकलन करना होगा जैसे कि कितने ओवर बचे हैं। फिर हम आगे की प्लानिंग बनाएंगे. ‘
वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित ने पुजारा की पॉजिटिव बल्लेबाजी की खूब तारीफ की और उम्मीद जताई कि भारत चौथे दिन भी अच्छी बल्लेबाजी करेगा. रोहित शर्मा ने मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप एक ऐसे व्यक्ति की बात कर रहे हैं जिन्होंने 80 टेस्ट मैच खेले हैं. मुझे नहीं लगता कि खेल से पहले कुछ (उनकी बल्लेबाजी के पुराने वीडियो) दिखाने की जरूरत है. उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो, हां वह रन बनाने के इरादे से जरूर आए थे. हमारा इरादा रन बनाने का था और पुजारा ने यही किया.
बता दें कि पुजारा ने मैच में पहले रोहित शर्मा (156 गेंदों पर 59 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटके से उबारा था. भारत ने बेहद सतर्क और सुलझी शुरुआत करने के बाद लंच से पहले आखिरी गेंद पर केएल राहुल (54 गेंदों पर आठ रन) का विकेट गंवा दिया था.