IND vs END: तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकता है Dhoni का चहेता, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया!

India vs England: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2021 1:46 PM

India vs England 3rd Test: इंग्लैंड से लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर टीम इंडिया पूरे जोश में है. लॉर्ड्स का मैदान फतह करने के बाद अब विराट कोहली एंड कंपनी की निगाहें हेडिंग्ले लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने पर है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. टीम की प्लेइंग इलेवन में कप्तान विराट कोहली कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे. विराट का कोशिश होगी की इसी प्लेइंग इलेवन के साथ अगला मैच भी जीता जाए पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे टेस्ट में टीम में कई बदलाव हो सकते हैं.

Ind vs end: तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकता है dhoni का चहेता, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया! 2
जडेजा का कट सकता पत्ता 

पहले और दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ी अश्विन को बाहर कर जडेजा (Ravindra Jadeja) को दोनों मुकाबले खिलाए हैं. हांलाकि इन मैचों में जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. रवींद्र जडेजा न तो एक भी विकेट ले पाए और न ही कोई बड़ी पारी खेल पाए. ऐसा हो सकता है कि तीसरे टेस्ट मैच में जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका दिया जा सकता है. अश्विन की बॉलिंग में ज्यादा वैरिएशन उन्हें प्लेइंग इलेवन का टिकट दिलाने के लिए काफी है.

Also Read: IND vs ENG: इंग्लैंड को मात देने के लिए कोहली की विराट तैयारी, जिम में वेटलिफ्टिंग को बनाया अपना अहम हथियार

इस मैच में बतौर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता हैं. शार्दुल ठाकुर बेहतरीन तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी में माहिर हैं. वहीं टेस्ट में टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे पर भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसा हो सकता है कि रहाणे को तीसरे टेस्ट में मौका मिल जाए अगर इस मैच में वह अच्छा नहीं कर पाए, तो सूर्यकुमार यादव की टेस्ट टीम में एंट्री पक्की है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

Next Article

Exit mobile version