लाइव अपडेट
आखिरी ओवर का ऐसा था रोमांच
आखिरी ओवर में रोमांच अपने चरम पर था. आखिरी ओवर में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 23 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर जॉर्डन थे. अंतिम ओवर डालने के लिए ठाकुर आये. पहली गेंद पर जॉर्डन ने एक रन लिया और स्ट्राइक जोफ्रा ऑर्चर को दिया. दूसरी गेंद पर ऑर्चर ने चौका जड़ दिया. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 4 गेंदों में 18 रन चाहिए थे. तीसरी गेंद पर ऑर्चर ने छक्का जड़ दिया और जीत के अंतर को और भी कम कर दिया. इंग्लैंड को 3 गेंदों में केवल 12 रन चाहिए थे. इसके बाद प्रेशर में ठाकुर ने लगातार दो वाइड गेंद फेंक डाला. इस तरह इग्लैंड को जीत के लिए 3 गेंदों में केवल 10 रन चाहिए थे. ठाकुर की चौथी गेंद पर ऑर्चर केवल एक रन ही बना पाये. अब इंग्लैंड को 2 गेंद पर 9 रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर ठाकुर ने जॉर्डन को पांड्या के हाथों कैच आउट कराया. अब इंग्लैंड को 1 गेंद में 9 रन चाहिए थे. आखिरी गेंद पर ऑर्चर पूरी तरह से चूक गये और इस तरह से भारत ने मैच 8 रनों से जीत लिया.
भारत की ओर से शारदुल ठाकुर ने चटकाये सबसे अधिक विकेट
भारत की ओर से शारदुल ठाकुर ने सबसे अधिक विकेट चटकाये. उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिये. जबकि पांड्या और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट लिये. भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला.
भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया
सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी और शारदुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथे टी20 मैच में 8 रन से हराकर सीरीज में जोरदार वापसी की है. भारत की जीत के साथ ही अब सीरीज 2-2 से बराबर हो गयी है. पांचवां और आखिरी मैच को रोमांच बढ़ गया है.
शारदुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड को लगातार दो गेंद पर दो झटका
शारदुल ठाकुर ने लगातार दो गेंदों में इंग्लैंड को दो झटका दिया. पहली गेंद पर स्टोक्स को आउट किया, फिर अगली गेंद पर मॉर्गन को 4 रन पर आउट किया.
इंग्लैंड को 5वां झटका, बेन स्टोक्स 46 रन पर आउट
इंग्लैंड को 17वें ओवर की पहली गेंद पर 5वां झटका लगा. बेन स्टोक्स को शारदुल ठाकुर ने 46 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. स्टोक्स ने 23 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जमाये.
इंग्लैंड को चौथा झटका, बेयरस्टो 25 रन पर आउट
इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है. राहुल चाहर ने बेयरस्टो को 25 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. आउट होने से पहले बेयरस्टो ने 1 छक्का और 2 चौकों की मदद से 19 गेंदों में 25 रन बनाया. चाहर ने बेयरस्टो और स्टोक्स की खतरनाक होती साझेदारी को तोड़ने का काम किया. इस समय इंग्लैंड की टीम 15 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बना लिया है.
इंग्लैंड को बड़ा झटका, पांड्या ने जेसन रॉय को 40 के स्कोर पर किया आउट
इंग्लैंड को 9वें ओवर में बड़ा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के खतरा बन रहे जेसन रॉय को अपना शिकार बनाया. रॉय ने 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 27 गेंदों में 40 रन बनाये.
इंग्लैंड को दूसरा झटका, मलान आउट
इंग्लैंड की टीम को 9वें ओवर में दूसरा झटका लगा है. राहुल चाहर ने मलान को 14 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. मलान ने 17 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 छक्का जमाया. इंग्लैंड का स्कोर इस समय दो विकेट पर 66 रन है.
जोफ्रा ऑर्चर ने चटकाये 4 विकेट
इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर ने 4 विकेट चटकाये. 4 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 33 रन दिये और भारत के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा राशिद ने एक, वुड ने एक, स्टोक्स और कुरेन ने भी एक-एक विकेट लिये.
सूर्यकुमार, पंत और अय्यर को छोड़कर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश
टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव, पंत और अय्यर की पारी को छोड़ दिया जाए तो बाकी के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया. पंत ने 30 रन बनाये और अय्यर ने 18 गेंदों में 37 रन बनाये. इसके अलावा रोहित 12, राहुल 14, कोहली 1, पांड्या 11, ठाकुर 10, सुंदर 4 और भुवी ने 1 रन बनाये.
सूर्यकुमार का अर्धशतक, भारत ने इंग्लैंड को दिया 186 रन का लक्ष्य
करो या मरो वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा है. सूर्यकुमार यादव ने भारत की ओर से सबसे अधिक 57 रन बनाये. निर्धारित 20 ओवर में भारत ने 8 विकेट खोकर 185 रन बनाये.
भारत को 7वां झटका, अय्यर 37 रन बनाकर आउट
भारत को आखिरी ओवर में 7वां झटका लगा. श्रेयस अय्यर 18 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर को जोफ्रा ऑर्चर ने अपना शिकार बनाया.
भारत को 6ठा झटका, हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर आउट
भारत को 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 6ठा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या 1 छक्के की मदद से 8 गेंदों में 11 रन बनाकर मार्क वुड के शिकार हुए.
भारत को 5वां झटका, पंत 30 रन बनाकर आउट
भारत को पांचवां झटका लगा है. पंत 4 चौकों की मदद से 23 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गये. पंत को जोफ्रा ऑर्चर ने अपना शिकार बनाया. पंत के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे हैं.
भारत को चौथा झटका, सूर्यकुमार अर्धशतक बनाकर आउट
भारत को चौथा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. उनका विकेट सैम कुरेन ने लिया. आउट होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 31 गेंदों में 57 रन बनाये. सूर्यकुमार यादव को आउट करार देने में थर्ड अंपायर को भी काफी मेहनत करना पड़ा. दरअसल कुरेन की गेंद को सूर्यकुमार यादव ने उठाकर मारने की कोशिश की, लेकिन उसे मलान ने कैच कर लिया. लेकिन ऐसा लग रहा था कि गेंद मलान के हाथ से फिसलकर ग्राउंड को छू लिया. लेकिन काफी देर रीप्ले करके देखने के बाद थर्डअंपायर ने सूर्यकुमार को आउट करार दिया.
सूर्यकुमार की तूफानी पारी, डेब्यू के दूसरे ही मैच में जमाया फिफ्टी
डेब्यू के दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने फिफ्टी बना लिया. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में ईशान किशन की जगह प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया. मौके को भूनाते हुए सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और डेब्यू के दूसरे ही मैच में अर्धशतक जमाया. इस समय टीम इंडिया का स्कोर 13 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन है. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और पंत जमे हुए हैं.
भारत को तीसरा झटका, कप्तान कोहली 1 रन पर आउट
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में टीम इंडिया इस समय काफी दबाव में है. 70 रन के स्कोर पर चोटी के तीन बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान विराट कोहली भी केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
भारत को दूसरा झटका, राहुल का प्लॉप शो जारी, 14 रन बनाकर आउट
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का खराब प्रदर्शन जारी है. चौथे टी20 में भी रन बनाने में कामयाब नहीं रहे और दो चौकों की मदद से 17 गेंदों में केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. उन्होंने स्टॉक्स की गेंद पर ऑर्चर को आसान कैच थमा दिया. भारत का स्कोर 8 ओवर में दो विकेअ पर 68 रन है. राहुल के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरे हैं.
सूर्यकुमार की आतिशी पारी, मोदी स्टेडियम में चौकों-छक्कों की बरसात
सूर्यकुमार यादव इस समय आतिशी पारी खेल रहे हैं. उन्होंने आदिश राशिद के दूसरे ओवर की आखिरी दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका जमाया. सूर्यकुमार इस समय 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 31 रन बना लिया है.
सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत छक्के से की
दूसरा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने छक्का जड़कर अपने सफर की शुरुआत की. रोहित के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे सूर्यकुमार ने जोफ्रा की गेंद पर छक्का जमाया. उसके बाद मार्क वुड के अगले ओवर में एक चौका भी लगाया.
भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया को चौथे ओवर में पहला झटका लगा है. सलमी बल्लेबाज रोहित शर्मा 1 छक्का और एक चौके की मदद से 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गये. रोहित को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
केएल राहुल के बल्ले से निकला टूर्नामेंट का पहला चौका
लगातार तीन मैचों से असफल हो रहे केएल राहुल पर कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से भरोसा जताया और प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. कप्तान के विश्वास पर खरा उतरते हुए राहुल ने दूसरे ओवर में टूर्नामेंट में अपना पहला चौका लगाया. इस चौके से राहुल का आत्मविश्वास जरूर लौटा होगा.
रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर जमाया छक्का, भारत की शानदार शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही. पहले ही ओवर में रोहित शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. रोहित ने आदिल राशिद की पहली ही गेंद पर छक्का जमा दिया. उसके बाद तीसरी गेंद पर चौका जमाया. पहले ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 12 रन.
ईशान किशन चोटिल
ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. ईशान किशन ग्रोइन की चोट है और इसी कारण से उन्हें बाहर होना पड़ा है.
टीम इंडिया में दो बड़ा बदलाव, चहल की जगह चाहर, ईशान की जगह सूर्यकुमार को मौका
टीम इंडिया में दो बदलाव किया गया है. युजवेंद्र चहल की जगह दीपक चाहर को और ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और राहुल चाहर.
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टॉ, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, क्रिस जोर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.
इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन
भारत के खिलाफ चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
राहुल तेवतिया को मिल सकता है डेब्यू का मौका
हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर के साथ टीम में एक अन्य आलराउंडर को जगह मिल सकती है और वह पदार्पण का इंतजार कर रहे राहुल तेवतिया और अक्षर पटेल में से कोई एक हो सकता है. ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या की वापसी प्रभावी रही है लेकिन वह अब तक कोई विकेट नहीं चटका पाए हैं.
पहले बल्लेबाजी कर हारी टीम इंडिया, ये भी हैं हार के लिए जिम्मेवार
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो दो मैच गंवाए हैं उसमें टीम को पावर प्ले में जूझना पड़ा जिसके कारण टीम के अंतिम स्कोर पर असर पड़ा. लोकेश राहुल की खराब फार्म का खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ रहा है लेकिन कोहली स्पष्ट कर चुके हैं कि कर्नाटक का यह बल्लेबाज और रोहित शर्मा सलामी जोड़ी के रूप में उनकी प्राथमिकता हैं.
टॉस पर कोहली की नजर
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नजर टॉस पर होगी. क्योंकि मौजूदा शृंखला में अब तक टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने आसान जीत दर्ज की हैं. हालांकि कोहली लगातार अच्छे प्रदर्शन की जरूरत पर जोर देते रहे हैं. उनका कहना है इस साल घरेलू सरजमीं पर होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए टीम लक्ष्य का पीछा करे या पहले बल्लेबाजी करे, उसे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.
टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मुकाबला
टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो वाला मुकाबला है. चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ पांच मैचों की शृंखला बराबर करने के इरादे से कोहली सेना मैदान पर उतरेगी.