India vs England : शतक से चूकने के बाद भी वॉशिंगटन सुंदर की खूब हो रही तारीफ, ये MEMES हो रहे हैं खूब वायरल
India vs England : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) ने 174 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 96 रन की नाबाद पारी खेली.
India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे मैच में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार पारी खेली. सुंदर की शानदार पारी के बदौलत भारत ने इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. भारत ने 160 रनों की लीड ले ली है. वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 96 रनों की शानदार पारी खेली, वह अपने शतक से महज चार रन से चूक है. भारत अंत के तीन विकेट 0 रन पर गिरे, जिसके कारण नॉन स्ट्राकिंग इंड पर खड़े सुंदर पर अपने बल्लेबाजी का इंतजार ही करते रह गये.
India all out!
Siraj is cleaned up by Stokes, and Sundar is stranded on 96*.
India end the innings with a lead of 160! #INDvENG | https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/TdhEttH3Jw
— ICC (@ICC) March 6, 2021
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉशिंग्टन सुंदर ने 174 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 55.17 के स्ट्राइकरेट से 96 रन की नाबाद पारी खेली. सुंदर उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब टीम के 6 विकेट गिर चुके थे. सुंदर ने पहले पंत के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की फिर अक्षर के साथ उन्होंने भारत को शानदार बढ़त दिलायी . 96 रन पर नाबाद लौटे वॉशिंग्टन सुंदर की हर कोई तारीफ कर रहा है.
#INDvsEND#WashingtonSundar's father at home pic.twitter.com/5Y1C7ui2RC
— Shivani (@meme_ki_diwani) March 6, 2021
Meanwhile #WashingtonSundar in the dressing room looking at Ishant and Siraj.
What an innings though. His father and the whole nation should be proud of him. 🤗 pic.twitter.com/cmT4fhr8k2
— Yuvraj (@CricketRomantic) March 6, 2021
बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नाबाद 85 रनों की पारी खेली थी. वह अब तक चार टेस्ट मैचों में 250 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहली ही पारी में 62 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने चेन्नई में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों से हराया, तो अहमदाबाद में 10 विकेट से मात दी.