IND vs ENG Series: ऋषभ पंत ने अपनी कमेंट्री पर हर्षा भोगले को दिया ऐसा जवाब जिसने जीता सबका दिल, देखें VIDEO

IND vs Eng Series: मैच खत्म होने के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) को पंत (Rishabh Pant) ने ऐसा जवाब दिया जिसने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया.चौथे टेस्ट में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2021 9:03 AM

IND vs Eng Series: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गये चौथे और अंतिम मुकाबले मे भारत ने मेहमान टीम को हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने शान से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां 18 जून को उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. वहीं चौथे टेस्ट में भारत की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से ही नहीं बल्कि अपनी बातों से भी लोगों का खूब मनोरंजन किया है.

https://twitter.com/Concussion_Sub/status/1368160617618567169

वहीं मैच खत्म होने के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) को पंत (Rishabh Pant) ने ऐसा जवाब दिया जिसने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने पहुंचे पंत से हर्षा भोगले ने जब यह कहाकि आपकी वजह से हमारी काफी आलोचना हो रही है, लोग कहते हैं कमेंट्री बंद करोऔर ऋषभ की ही बात सुनो. इस पर पंत ने कहा अब ये मेरी तारीफ है या आपको इससे दिक्कत हो रही है तो आप लोग थोड़ा सुधार करो.

Also Read: IND vs Eng Series: ताजी हवा के बिना कमरे में रहना बेहद मुश्किल, जानें बायो बबल के बारे में अश्विन ने और क्या कहा

बता दें कि चौथे टेस्ट में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. पंत ने दबाव भरी स्थिति में आकर इंग्लैंड के खिलाफ 101 रन की लाजवाब पारी खेली थी. वहीं भारतीय कोच रवि शास्त्री ने शनिवार को कहा कि रिषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ यहां चौथे और अंतिम टेस्ट में मैच का रूख बदलने वाला शतक घरेलू सरजमीं पर छठे नंबर के बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ जवाबी-आक्रमण वाली पारी थी.

उन्होंने कहा कि उसने पिछले तीन चार महीने कड़ी मेहनत की है, जिसके नतीजे सामने हैं. इधर पिच को लेकर भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शनिवार को माना कि मोटेरा ट्रैक की प्रकृति पर हल्ला मचाने का कोई कारण नहीं दिखता है, क्योंकि क्यूरेटर ने ऐसी पिचें बनायी, जिनसे दो मैचों में ‘शानदार मनोरंजन’ हुआ.

Next Article

Exit mobile version