IND vs ENG: रहाणे की सफलता के बाद कोहली का कप्तानी का जिम्मा लेना रोचक कहानी की तरह, बोले पीटरसन

India vs England Test Series चेन्नई : इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को शानदार जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे से विराट कोहली का कप्तानी का जिम्मा लेना एक ‘रोचक कहानी' की तरह है, जिस पर भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी टेस्ट श्रृंखला के दौरान काफी चर्चा होगी. चार मैचों की यह श्रृंखला शुक्रवार से यहां शुरू होगी.

By Agency | February 2, 2021 5:13 PM

India vs England Test Series चेन्नई : इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को शानदार जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे से विराट कोहली का कप्तानी का जिम्मा लेना एक ‘रोचक कहानी’ की तरह है, जिस पर भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी टेस्ट श्रृंखला के दौरान काफी चर्चा होगी. चार मैचों की यह श्रृंखला शुक्रवार से यहां शुरू होगी.

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में पीटरसन ने इस महत्वपूर्ण श्रृंखला के शुरू होने से पहले विश्लेषण किया. उन्होंने कहा, ‘कोहली, एंडरसन, रहाणे कैसा प्रदर्शन करेंगे, यह देखना होगा. ऑस्ट्रेलिया में रहाणे के द्वारा टीम का नेतृत्व करने के बाद कोहली फिर से वापस आ गये हैं. कैसा सामंजस्य बैठेगा? यह एक बहुत ही दिलचस्प चर्चा होने जा रही है. इस श्रृंखला के दौरान इस बारे में काफी बातें होगी.’

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर है, क्या वह पुजारा को आउट कर पायेंगे? बुमराह भी वापस आ गये है.’ उन्होंने कहा, ‘इस टेस्ट श्रृंखला में बहुत सारी अलग-अलग संभावनाएं हो सकती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस श्रृंखला के दौरान एक बहुत ही दिलचस्प कहानी चलने वाली है ऑस्ट्रेलिया में रहाणे द्वारा शानदार कप्तानी के बाद कोहली की इस भूमिका में वापसी के मुद्दे पर काफी चर्चा होगी.’

Also Read: IND vs ENG Test Series: मैं फिट हूं और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार हूं, केएल राहुल ने कही यह बात

इंग्लैंड के लिए नौ साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 40 साल के पीटरसन ने कहा कि उन्हें यह मानने में कोई झिझक नहीं है भारत इस श्रृंखला को जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार है. इसमें इंग्लैंड की रोटेशन नीति की भी भूमिका होगी जिसमें मुख्य खिलाड़ियों को विश्राम दिया जायेगा. पीटरसन ने कहा, ‘भारत को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा. कोहली वापस आ गये हैं. इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है. मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टॉ को यहां होना चाहिए था लेकिन मुझे नहीं लगता की वह यहां है.’

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क का भी मानना है कि भारतीय टीम इस श्रृंखला को जीतेगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत श्रृंखला जीतेगा. मुझे लगता है कि इंग्लैंड भी अब बेहतर स्थिति में है. इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को हराया है और स्टोक्स, आर्चर तथा बर्न्स जैसे खिलाडियों की टीम में वापसी मददगार होगी. इसके बाद भी मुझे लगता है कि भारत बहुत मजबूत है और श्रृंखला जीतेगा.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version