Loading election data...

IND vs ENG : आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा, देखें कौन अंदर और कौन बाहर

BCCI, Team India squad, last two Tests, Virat Kohli, Rohit Sharma बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. आखिरी दो टेस्ट में विजयी टीम के साथ छेड़छाड़ नहीं किया गया है. पूरी टीम को वैसा ही रखा गया है. विराट कोहली ही आखिरी दो टेस्ट में टीम की अगुआई करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2021 4:02 PM
  • बीसीसीआई (BCCI) ने की आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा

  • विराट कोहली (Virat Kohli) की करेंगे टीम की अगुआई

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मिल सकता है मौका

BCCI announces Team India’s squad for last two Tests : बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. आखिरी दो टेस्ट में विजयी टीम के साथ छेड़छाड़ नहीं किया गया है. पूरी टीम को वैसा ही रखा गया है. विराट कोहली ही आखिरी दो टेस्ट में टीम की अगुआई करेंगे.

टीमें इस प्रकार हैं

विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, एस गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कुलपति), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (wk), रिद्धिमान साहा (wk), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

मालूम हो भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें एक मैच इंग्लैंड और एक मैच भारत ने जीता है. आखिरी दो टेस्ट में सीरीज का फैसला होना है. चेन्नई में पहले टेस्ट में करारी हार के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और इंग्लैंड को 317 रनों से हराया.

Also Read: नये भारत की नई टीम, गांगुली-धौनी-कोहली की कप्तानी में मैच बचाने वाली टीम से मैच जीतने वाली टीम बनने तक का ऐसा रहा है सफर

आखिरी दो टेस्ट अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से 28 फरवरी के बीच खेला जाएगा. जबकि चौथा टेस्ट 4 मार्च से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version