India vs England Cricket latest News: चार साल बाद चेन्नई में पहला टेस्ट, 11 महीने बाद हुई देश में अंतरराष्ट्रीय मैच की वापसी

IND Vs END 1st Test Match: चेन्नई में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. जाहिर है, ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक जीत से टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2021 1:36 PM

IND Vs END 1st Test Match: चेन्नई में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. जाहिर है, ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक जीत से टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. तो वहीं इंग्लैंड की श्रीलंका से 2-0 से क्लीन स्वीप करके यहां पहुंची है. ऐसे में यह टेस्ट सीरीज के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण भारत में 11 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है और प्रतिद्वंद्वी के रुप में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम सामने है, जिसकी अगुआई जो रूट जैसा धाकड़ बल्लेबाज कर रहा है. बता दें, रूट अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. 11 महीने बाद हुई देश में अंतरराष्ट्रीय मैच की वापसी से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

2-0 से सीरीज जीतते ही भारत बना लेगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद भारत की राह विश्व चैंपियनशिप के फाइनल के लिए आसान हो गयी है. घरेलू सीरीज में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 2-0, 2-1, 3-0, 3-1 या 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी. इनमें से किसी भी स्थिति में भारत फाइनल मैच के लिए क्वालिफाइ कर लेगा. न्यूजीलैंड ने पहले ही फाइनल में जगह बना ली है.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी हैं फाइनल के दावेदार: इंग्लैंड को भारत के खिलाफ सीरीज में 3-0, 3-1 या फिर 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी. इसके बाद वह फाइनल में जगह बना लेगा, जहां न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. वहीं, भारत सीरीज 1-0 से जीते, इंग्लैंड सीरीज 1-0, 2-0, 2-1 से जीते. सीरीज 0-0, 1-1, 2-2 से ड्रॉ होती है, तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच सकता है.

चेन्नई में भारत का रिकॉर्ड शानदार, 35 वर्ष से नहीं हारा है इंग्लैंड से : भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1934 में खेला गया. तब से दोनों टीमें चेन्नई में 9 मैच खेल चुकी हैं. भारत ने 5 मैचों में और इंग्लैंड ने तीन मैचों में जीत हासिल की है. एक मैच ड्रॉ रहा. इंग्लैंड ने 1985 में यहां अंतिम जीत हासिल की थी.

ये बन सकते हैं रिकॉर्ड :

  • 3 विकेट लेते ही इशांत के टेस्ट करियर में 300 विकेट हो जायेंगे. ऐसा करने वाले भारत के छठे गेंदबाज होंगे.

  • 2 शतक लगाते ही कोहली के 72 शतक हो जायेंगे और अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पोटिंग (71) को पीछे छोड़ देंगे.

  • 100 वां टेस्ट मैच होगा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का, वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले 15वें इंग्लिश खिलाड़ी बन जायेंगे.

टीम इस प्रकार हैं

भारत: कोहली (कप्तान), रहाणे (उप-कप्तान), रोहित, शुभमन, पुजारा, पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, बुमराह, इशांत, सिराज, सुंदर, कुलदीप, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, शार्दुल ठाकुर.

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), ज़ैक क्रॉली, डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, ओली पोप, डैन लॉरेंस, स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन फ़ॉक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, ब्रॉड, बेस, जैक लीच, ऑली स्टोन.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version